
एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर और स्मृति ईरानी का मोस्ट फेमस सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) की शुरुआत हो चुकी है। सीरियल का पहला एपिसोड मंगलवार रात स्टार प्लस पर देखने मिला। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सालों बाद स्मृति को तुलसी के रूप में दोबारा देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड हुए। तुलसी का नई स्टाइल में वहीं पुराना अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। सीरियल के पहले एपिसोड में क्या कुछ खास रहा और दर्शकों का क्या रिएक्शन रहा, आइए जानते हैं...
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 के पहले एपिसोड की शुरुआत में दिखाया कि तुलसी अपने घर के बाहर पूजा करती है। फिर वो पुरानी यादों में खो जाती है। वो घर के सारे काम निपटाती नजर आती है। उसके बच्चे तुलसी और मिहिर की 38वीं शादी की सालगिरह मनाने विरानी हाउस आते हैं। वहीं, तुलसी इस खास दिन पर बा और अपनी सास को याद करके इमोशनल हो जाती है।
सीरियल के एपिसोड में आगे दिखाया कि गायत्री चाची (कमालिका गुहा) तुलसी को पसंद नहीं करती क्योंकि वो चाहती है कि घर-परिवार पर उसका और उसके बच्चों का कब्जा हो। इतना ही नहीं गायत्री अपने बेटे हेमंत (शक्ति आनंद) को भी घर की कमान संभालने को कहती है, लेकिन वो ये कहकर अपनी मां को चुप करा देता है कि मिहिर-तुलसी उसके आदर्श हैं। वहीं, ये भी दिखाया कि बिजनेसमैन पति मिहिर (अमर उपाध्याय) का ज्यादा साथ ना मिलने की वजह तुलसी दुखी भी रहती है। इसी बीच मिहिर की एंट्री होती है और वो तुलसी को शादी की सालगिरह का बधाई देते हुए उसे कार गिफ्ट करता है। आने वाले एपिसोड में काफी ट्विस्ट देखने मिलेंगे और गायत्री चाची की नई चालों का भी पता चलेगा।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला ही एपिसोड दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। अपनी फेवरेट तुलसी को दोबारा स्क्रीन पर देखकर फैन्स काफी खुश हुए। मैगी शैगी नाम की यूजर ने लिखा- मैं बच्चों की तरह रोने लगी। इसका टाइटल ट्रैक मेरी यादों से जुड़ा है। तुलसी और सविता की जोड़ी देखकर बहुत अच्छा लगा। फैमिली वैल्यूज और बैकग्राउंड म्यूजिक ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी। कविता नाम की यूजर ने लिखा- सिर्फ #kyunkisaasbhikabhibahuthi2 ही मुझे फिर से टीवी देखने पर मजबूर कर सकता था। मैंने बहुत सालों बाद फैमिली के साथ शो देखा और पुरानी यादें फिर से ताजा हो गईं। सुनीता शर्मा नाम की यूजर ने लिखा- मैंने अपनी मां के साथ मिलकर एपिसोड देखा। उन्हें तुलसी को देखकर बहुत खुशी हुई। सोनाली नाम की यूजर ने लिखा- शानदार रहा पहला एपिसोड, मैंने इसे अपनी मां के साथ देखा। चेतन बेहरोल नाम के यूजर ने लिखा- सुपर एपिसोड, मिहिर-तुलसी बैक, मजा आ गया। काकाली मुखर्जी नाम की यूजर ने लिखा- तुलसी-मिहिर और करन-नंदिनी को दोबारा देखकर दिल खुश हो गया।