Smriti Irani को इस वजह से 7 साल की उम्र में निकाला गया था घर के बाहर

Published : Jul 03, 2025, 01:26 PM ISTUpdated : Jul 03, 2025, 01:27 PM IST
Smriti Irani

सार

स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन के संघर्षों और 'अग्निपथ' से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां को घर छोड़ना पड़ा और उनके लिए अपनी मां को वापस लाना ही उनका 'अग्निपथ' था।

टीवी पर राज करने से लेकर राजनीति में हलचल मचाने तक, स्मृति ईरानी ने एक शानदार सफर तय किया है। स्मृति ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर वो टेलीविजन की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति ने अपनी जर्नी के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा भी किया।

स्मृति ईरानी का खुलासा

जब उनसे पूछा गया कि कौन सा गाना उनके जीवन को सबसे बेहतर तरीके से दर्शाता है, तो स्मृति ने कहा कि यह कुछ कुछ होता है से लेकर अग्निपथ तक का सफर होगा। स्मृति ईरानी आगे कहती हैं, 'मैं संभवतः हर उस बच्चे का बदला ले रही हूं, जिसे कभी भी समान रूप से मुकाबला करने का अवसर नहीं मिला। अग्निपथ, ओरिजिनल वर्जन एक ऐसे बेटे के बारे में था, जो अपनी मां की इच्छा को पूरा करने की कोशिश कर रहा था।'

वहीं स्मृति ईरानी ने अपनी मां से जुड़ी एक बात को याद करते हुए कहा, 'यह खून-खराबा और महिमा इस बात पर आधारित थी कि बेटा सोचता है कि उसकी मां के साथ अन्याय हुआ है, और मैंने हमेशा अपनी मां के लिए ऐसा महसूस किया। जब मैं 7 साल की थी, तब मुझे और मेरी मां को घर छोड़ना पड़ा था क्योंकि उन्हें बेटा नहीं हो सकता था। इसलिए मेरे लिए, यह मेरा अग्निपथ था, अपनी मां को वापस लाना और उनके सिर पर छत देना।'

स्मृति ईरानी को कैसे मिली पॉपुलैरिटी

स्मृति पहली पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी विरानी की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। बाद में उन्होंने जी टीवी के रामायण में नीतीश भारद्वाज के साथ सीता की भूमिका निभाई थी। एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में उन्होंने तब कदम रखा, जब वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं। फिर साल 2019 में, उन्होंने अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर सुर्खियां बटोरीं। अमेठी पारंपरिक कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और यह उनकी एक ऐतिहासिक जीत थी। केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने मानव संसाधन विकास (2014-2016), कपड़ा और महिला एवं बाल विकास सहित कई प्रमुख विभागों का कार्यभार संभाला है।

एकता कपूर मशहूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को फिर से शुरू करने जा रही हैं, जिससे स्मृति ईरानी टेलीविजन पर कमबैक करने जा रही हैं। मूल रूप से साल 2000 से साल 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला यह शो 1,800 से ज्यादा एपिसोड तक चला। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित सीक्वल में स्मृति और अमर उपाध्याय सहित सारे अहम एक्टर्स का कमबैक होगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी आधिकारिक प्रीमियर की तारीख की घोषणा नहीं की है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार