एकता कपूर के शो में काम करने वाले खाते थे कॉकरोच वाला खाना, स्मृति ईरानी ने ऐसे फोड़ा था भांडा

Published : Mar 26, 2023, 09:08 AM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 10:07 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्मृति ईरानी प्रोड्यूसर एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर खूब फेमस हुई। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने शो के सेट पर काम करने वाले क्रू के बीच होने वाले भेदभाव के बारे में खुलकर बात की।

PREV
16

स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने उन दिनों याद किया जब वह टीवी सीरियलों में काम करती थी। उन्हें एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी थी से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की।

26

हाल ही में स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह उन लोगों के खिलाफ खड़ी हुई, जो शो के क्रू मेंबर्स को कॉकरोच वाला खाना परोसता था।

36

इंटरव्यू के दौरान स्मृति ईरानी ने बताया कि एक दिन खाने में उन्हें कॉकरोच दिखा और इस बात को लेकर वह शिकायत करना चाहती थी, लेकिन तकनीशियन ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि कैटरर इंडस्ट्री का एक नामी आदमी है।

46

स्मृति ईरानी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैंने उस तकनीशियन को रोका और कहा तुम बैठो, जो स्टार्स का कैटरर है, वहीं तकनीशियन के लिए भी खाना बनाएगा। मैंने इसके लिए बात की और कहा कि पूरी यूनिट को एक जैसा खाना मिलेगा। मैंने धमकी भी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं काम पर नहीं आऊंगी।

56

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान एक और किस्सा शेयर करते हुए बताया- एक बार मैं बाहर बैठी थी और इसी दौरान शो की प्रोड्यूसर शोभा कपूर आई और मुझसे पूछा कि तुम यहां क्यों बैठी हो, चाय क्यों नहीं पी रही। मैंने उनसे बात की कि चाय ब्रेक सिर्फ स्टार्स को नहीं बल्कि तकनीशियन को मिलना चाहिए, इस बात पर वह मान गई थी।

Recommended Stories