OTT पर कब और कहां देखें अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ?

Published : Sep 24, 2025, 03:24 PM IST
son of sardaar 2

सार

अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब आप इस फिल्म को ओटीटी पर कहां और कब देख सकते हैं।

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित 'सन ऑफ सरदार 2' 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60.9 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से 'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स घाटे में रहे हैं। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इसे कब और कहां देख पाएंगे।

कब रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 26 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। 'सन ऑफ सरदार 2' एक कॉमेडी-एक्शन फिल्म है। फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में जसविंदर सिंह रंधावा के रूप में अजय देवगन, राबिया अख्तर के रूप में मृणाल ठाकुर, राजा के रूप में रवि किशन, डिंपल के रूप में नीरू बाजवा, मेहविश के रूप में कुब्रा सैत, दानिश के रूप में चंकी पांडे, रंजीत सिंह के रूप में शरत सक्सेना, टोनी के रूप में मुकुल देव, टिट्टू के रूप में विंदू दारा सिंह, प्रेमलता के रूप में अश्विनी कालसेकर, गोगी के रूप में साहिल मेहता और केशव के रूप में नलनीश नील नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे जगदीप सिंह सिद्धू व मोहित जैन ने लिखा है। वहीं इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, प्रवीण तलरेजा और एन.आर. पचीसिया ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें..

रैपर बादशाह की आंख का हुआ बुरा हाल, पट्टी बंधकर शेयर की फोटोज, फैंस हुए परेशान

आर्यन खान नहीं तो किसने किया 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को डायरेक्ट? इस हीरोइन ने खोले बड़े राज

अजय देवगन वर्कफ्रंट

अगर अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है। फिलहाल उनकी तीन फिल्में लाइनअप में हैं, जैसे 'दे दे प्यार दे 2', 'फुल ऑन टोटल धमाल' और 'रेंजर'। इनमें से दो फिल्मों का पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है, जबकि रेंजर की शूटिंग अभी जारी है। ये तीनों फिल्में 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती हैं, हालांकि मेकर्स ने अभी तक इनकी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!