
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से तहलका मचा दिया है। इस सीरीज के रिलीज होने के बाद जहां लोग आर्यन के डायरेक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि इस सीरीज को आर्यन ने नहीं बल्कि किसी और ने डायरेक्ट की है। वहीं अब इस बात पर इस सीरीज की एक्ट्रेस आन्या सिंह ने रिएक्ट करते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
अन्या सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोग बस किसी और को नीचा दिखाने का मौका चाहते हैं। जिनमें किसी निर्देशक के शामिल होने की बात कही गई थी। इसलिए मैं कहती हूं कि वो हर उस अच्छी बात के हकदार हैं, जो हर कोई उनके बारे में कह रहा है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर वाकई कड़ी मेहनत की है। सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक, उनकी एनर्जी कभी कम नहीं हुई। आपने उन्हें कभी आह भरते नहीं देखा। वो हमेशा मुस्कुराते रहते थे और बहुत फोकस रहते थे। वो यंग हैं और शूटिंग के दौरान वो अपने विजन पर अड़े रहे। ऐसा करना उनके लिए बहुत बहादुरी भरा कदम था। उन्हें पता था कि इस बारे में बातचीत और चर्चाएं होंगी, लेकिन उन्होंने किसी भी मोड़ पर अपने विजन पर सवाल नहीं उठाया। मैं उनके अपने विचारों पर अड़े रहने के लिए उनका बहुत सम्मान करती हूं।'
ये भी पढ़ें..
Salman khan के बिग बॉस 19 को हुआ एक महीना, 8 Points में जानें घर में क्या-क्या हुआ?
Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी की उड़ी धज्जियां, घरवालों ने गिनाई चुन-चुनकर गलतियां
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें, तो इस सीरीज के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वहीं इसके सह-निर्माता और लेखक बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह शो कथित तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उथल-पुथल से जूझते सपने देखने वालों की दुनिया को दिखाएगा। इसमें बॉबी देओल के साथ-साथ राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी अहम रोल में नजर आएंगे।