'देवों के देव...महादेव' की पार्वती' के घर गूंजेगी किलकारी, बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लान्ट किया बेबी बंप

Published : Sep 14, 2025, 03:41 PM IST

Sonarika Bhadoria Announces Pregnancy: देवों के देव...महादेव' में देवी पार्वती का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सोनारिका भदौरिया ने अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है। कारोबारी विकास पाराशर से शादी के करीब डेढ़ साल बाद वे उम्मीद से हैं।

PREV
17
सोनारिका भदौरिया ने फ्लान्ट किया बेबी बंप

सोनारिका भदौरिया ने व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में  बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। 'देवों के देव...महादेव' की पार्वती का किरदार निभा चुकी सोनारिका ने पति विकास संग पेरेंटहुड की खुशखबरी शेयर की है।

27
विकास पाराशर और सोनारिका भदौरिया की शादी

विकास पाराशर और सोनारिका भदौरिया ने फरवरी 2024 में रणथंभौर के नाहरगढ़ पैलेस में शादी की थी। वहीं 14 सितंबर को, सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बंप को दिखाते हुए, विकास के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन दिया, "हमारा अब तक का सबसे बड़ा रोमांच।"

37
सोनारिका ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

रविवार, 14 सितंबर को, सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विकास के साथ एक व्हाइट लेस बॉडीकॉन ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "हमारा अब तक का सबसे बड़ा रोमांच।"

47
शादी से पहले 9 साल की रिलेशनशिप

सोनारिका ने खुलासा किया कि 2024 में विकास से शादी करने से पहले, वे नौ साल तक रिलेशनशिप में थे। शादी के बाद ईटाइम्स से बात करते हुए, उन्होंने कहा, "हम इस बारे में अक्सर बात करते रहते हैं ताकि ऐसा न लगे कि हम शादीशुदा हैं। 

57
शादी के बाद भी प्रेमियों की तरह है जीवन

सोनारिका ने कहा कि अभी तक वो एहसास ही नहीं आ रहा है। मुझे लगता है कि अभी तक हमें इसका एहसास नहीं हुआ है, हम इतने लंबे समय से साथ भी हैं।" 

ये भी पढ़़ें-

Bigg Boss 19 में भिड़े अक्षय कुमार-अरशद वारसी, दोनों में से असली जॉली कौन? छिड़ी जंग

67
सोनारिका ने जताई उम्मीद

"और एक दिन मैं अपनी मासी के घर डिनर पर गई और मेरी मासी जी ने कहा कि 'तुम लोगों को देख लगता ही नहीं है, तुम शादी शुदा कपल हो।' मैं खुश हूं और उम्मीद करती हूँ कि ऐसा ही चलता रहे"।

ये भी पढ़ें-
कुनिका ने मुंह से छीन लिया निवाला? आग बबूला हुईं फराह खान ने किया ये काम

77
जिम में हुई आंखें चार

सोनारीका की मुलाकात विकास से हुई, जो उनके भाई का दोस्त था, एक जिम में, और बस वहीं से बात आगे बढ़ गई। शादी के बाद सोनारिका ने अपने पेशेवर लाइफ से ब्रेक ले लिया और टीवी प्रोजेक्ट्स से दूर रहीं। सोनारिका जादूगाडु, स्पीडुन्नोडु, ईदो रकम आदो रकम और इंद्रजीत सहित अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories