Sony Liv Web Series: 10 वेब सीरीज की घोषणा, महारानी-अनदेखी के आएंगे सीजन 4

Published : Sep 11, 2025, 11:15 AM IST
Sony Liv Web Series

सार

Sony Liv Web Series Update: सोनी लिव ने हाल ही में 2025 के आने वाले महीनों के लिए 10 वेब सीरीज की घोषणा की है। इसमें हुमा कुरैशी की मोस्ट अवेटेड सीरीज महारानी का चौथा सीजन भी शामिल है। इसके अलावा कई हिंदी-तमिल सीरीज के भी अगले पार्ट देखने मिलेंगे। 

सोनी लिव ने अपने दर्शकों को शानदार तोहफा देते हुए 2025 के लिए अपनी वेब सीरीज की घोषणा की है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें ज्यादातर सीरीज के अगले पार्ट देखने को मिलेंगे। सबसे ज्यादा इंतजार हुमा कुरैशी की सीरीज महारानी का है, जिसका लंबे इंतजार के बाद चौथा सीजन आ रहा है। इसके अलावा मोस्ट पॉपुलर सीरीज गुल्लक का भी सीजन 5 स्ट्रीम होगा। हालांकि, सोनी लिव इन सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट रिवील नहीं की है।

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी सीजन 4

सिनेमाघरों के साथ ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों देखने का ट्रेंड काफी लंबे समय से चल रहा हैं। ओटीटी के कई डिफरेंट प्लेटफॉर्म्स पर कई क्राइम, सस्पेंस थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर रोमांटिक और इमोशनल सीरीज अवेलेबल हैं। इसी बीच सोनी लिव ने भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए 10 वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है। इसमें भी सबसे ज्यादा जिस सीरीज को देखने की डिमांड है वो है हुमा कुरैशी की महारानी। इस सीरीज के चौथे सीजन की घोषणा की गई, जिससे फैन्स काफी क्रेजी हो गए हैं। इस सीरीज के पिछले तीनों सीजन काफी शानदार रहे और इन्हें खूब पसंद भी किया गया। इसके पिछले सीजन में एक अप्रत्याशित राजनीतिक बाहरी व्यक्ति से लेकर बिहार की सत्ता के गलियारों में चतुर नेता बनने तक के सफर को दिखाया गया था। इसमें हुमा के साथ श्वेता बसु प्रसाद, अमित सियाल, विनीत कुमार और कनी कसरुति लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... Coolie OTT पर हुई रिलीज, जानिए फिल्म का बजट, कलेक्शन और स्टार कास्ट सहित सब कुछ

सोनी लिव की अपकमिंग वेब सीरीज

सोनी लिव की एक फ्रेंचाइजी दर्शकों को चौंकाने के लिए लौट रही है और वो है स्कैम 2010-सुब्रत रॉय सागा। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित सीरीज स्कैम 1992:द हर्षद मेहता स्टोरी में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था। इस बार स्पॉटलाइट भारत के सबसे विवादास्पद बिजनेस एम्पायर में से एक पर बेस्ड होगी। वहीं, सीरीज सिविल लाइन्स भी लाइनअप, जो एक समकालीन प्रेम कहानी है। इसमें वरुण शर्मा, शिवानी रघुवंशी, अनुराग कश्यप और रेणुका शहाणे लीड रोल में हैं। इनके अलावा, सोनी लाइव ऐतिहासिक क्राइम ड्रामा और इमोशनल ड्रामा का मिश्रण भी ला रहा है। इसमें रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब, डायनेस्टी - मोह निष्ठा सत्ता, समर ऑफ 76, गुल्लक 5 और अनदेखी 4 जैसी सीरीज हैं। साथ ही तमिल में द मद्रास मिस्ट्री - फॉल ऑफ अ सुपरस्टार, सेथुराजन आईपीएस और कुट्ट्रम पुरिंधवन - द गिल्टी वन जैसे प्रोजेक्ट्स भी लाइनअप हैं।

ये भी पढ़ें... Aarshad Warsi की 10 फिल्मों के बाद आई वो मूवी जिसने पलटा था गेम, अब तक दी इतनी हिट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू