
Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 का बुधवार वाला शो काफी मजेदार रहा। हालांकि, इसमें कुछ जोरदार ट्विस्ट के साथ बहसबाजी और तकरार भी देखने को मिली। एक तरफ शो में मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा में हाथापाई की नौबत आई तो दूसरी तरफ तान्या मित्तल का शायराना अंदाज भी देखने को मिला। इसी दौरान बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ टास्क भी खेले, इसमें भी घरवालों के बीच जमकर कहा-सुनी हुई।
बुधवार को बिग बॉस की शुरुआत हल्के-फुल्के माहौल के साथ हुई। जब सब अपने आप में बिजी थे तो बिग बॉस ने अचानक घोषणा की कि एक्टिविटी एरिया में बीबी कोचिंग सेंटर शुरू होगा। ये टास्क राशन के लिए करवाया जा रहा है। इस सेंटर में सबसे पहली क्लास जीशान कादरी ने ली। बिग बॉस क्लास की अटेंडेंस लेते हैं और जीशान क्लास लेना शुरू करते हैं। वो सबसे पहले कुनिका की क्लास लेते हैं और उन्हें समझाते हैं कि वो किसी की नहीं सुनती हैं। कुनिका कहती हैं कि बचपन में उनका बहुत लोगों ने दिल दुखाया और उन्होंने भी फैसला किया कि जो उनका दिल दुखाएगा, वो उसका डबल दिल दुखाएंगी। जीशान फिर तान्या मित्तल की क्लास लेते हैं। तभी कुनिका बीच में खड़ी होती हैं और बोलती हैं- सर, हमको आप बहुत पसंद हैं। आप शादी करेंगे हमसे? ये सुनते ही पूरी क्लास हंसने लगती है और जीशान शरमा जाते हैं।
ये भी पढ़ें... सलमान खान नहीं बल्कि यह एक्टर 18 साल बाद करेगा 'बिग बॉस 19' को होस्ट, जानें इसके पीछे की वजह
बिग बॉस कोचिंग सेंटर में तड़का लगाने गौरव खन्ना किचन क्लास लेते हैं। उनका टास्क होता है कि वो घरवालों के मुंह का स्वाद बताएंगे। गौरव क्लास में 'भसड़ की सब्जी' बनाना सिखाते हैं। इस मौके पर वे कुनिका पर तंज कसते हैं। वो कुनिका की मिमिक्री करते हैं और डायलॉग बोलते हैं और पूरी क्लास खूब हंसती है। वहीं, फरहाना को प्यार की क्लास और नतालिया को हिंदी की क्लास लेने को कहा जाता है। बीबी कोचिंग सेंटर की आखिरी क्लास अभिषेक बजाज लेते हैं। फिर बिग बॉस घोषित करते है कि टास्क सही रहा और घरवालों को इस वीक का राशन जल्दी ही मिल जाएगा। ये सुनते ही सब खुशी से डांस करने लगते हैं।
ड्रेसिंग रूम में तान्या मित्तल तैयार होते-होते कुछ शेर सुनाती है। शेर सुनकर वहां मौजूद सदस्य तारीफ करते हैं। साथ ही शहबाज बदेशा भी तान्या के साथ सुर में सुर मिलाते हैं और कुछ शेर पेश करते हैं। फिर दोनों साथ में लिविंग एरिया में बैठे नजर आते हैं और इस दौरान तान्या अपने टूटे दिल का हाल सुनाती हैं और कुछ शेर भी बोलती हैं।
बिग बॉस 19 के घर में शहबाज और मृदुल के बीच हंसी मजाक चल रही होती है और किसी बात से मृदुल भड़क जाते हैं। फिर दोनों में जमकर बहस होने लगती है। बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को गालियां तक देते हैं। दोनों के बीच दूसरे सदस्य आते हैं और समझाते हैं। वहीं, मृदुल को गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और अमाल मलिक संभालते हैं और उसका पक्ष लेते हैं। अमाल कहते हैं कि शहबाज कुछ भी नहीं है, वो बस शहनाज गिल का मेल वर्जन बनने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 3 खास ट्विस्ट: तान्या ने दिल खोलकर निकाली कुनिका पर भड़ास, 4 हुए नॉमिनेट
तान्या और कुनिका के बीच फिर बहस हुई। इस बार परांठों को लेकर तकरार होती है। कुनिका कहती हैं कि उन्हें किचन में तान्या नहीं चाहिए क्योंकि वह बाहर जाकर उनके बारे में बात करती हैं। इस बात तान्या भड़क जाती हैं और बसीर से शिकायत करती हैं। बसीर जाकर कुनिका से बात करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने ही तान्या को किचन में भेजा था। बाद में कुनिका और तान्या के बीच ड्रेसिंग रूम में जमकर तू तू मैं मैं होती है। फिर बसीर कहते हैं कि अब कुनिका जी किचन में नहीं जाएगी। एपिसोड के आखिर में बिग बॉस अगले कैप्टन के लिए सभी को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।