TMKOC Spoiler Alert : जेठालाल के साथ होगा सबकुछ उल्टा-पुल्टा, बाघा की होगी पिटाई

Published : Jul 18, 2025, 04:26 PM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 04:29 PM IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों काफी मजेदार ट्रैक चल रहा है। जेठालाल इन दिनों अपने शॉप में काम करने वाले बाघा से काफी परेशान है, वहीं अपकमिंग एपिसोड में उनपर एक मुसीबत आने वाली है। 

PREV
18

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। सीरियल के हर एपिसोड में कुछ न कुछ नया और हटकर देखने को मिलता है। दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेकर्स भी सीरियल में नया तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

28

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिछले एपिसोड में दिखाया कि बार-बार मना करने के बाद भी जेठालाल की शॉप पर काम करने बाघा की मंगेतर बावरी दुकान पर आ जाती है, जिसे देखकर जेठालाल का पारा हाई हो जाता है।

38

सीरियल में दिखाया कि जेठालाल की शॉप से सामान खरीदने के बहाने बावरी फिर शॉप पर आ जाती है। बावरी को लेकर जेठालाल नाराज होते हैं और बाघा पर अपना गुस्सा निकालते हैं।

48

जैसे-तैसे बाघा, बावरी को शॉप से जाने के मनाता है। इसी बीच बाघा और नट्टू काका जेठालाल से शॉप के लिए सामान ऑर्डर करने को कहते हैं। सामान खरीदने के लिए जेठालाल बैंक पहुंचते हैं ताकि मनी उनके अकाउंट में आ सके।

58

शॉप पर आकर जेठालाल बाघा और नट्टू काका के कहने पर टोनी कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। हालांकि, इसमें उन्हें दिक्कत होती है। फिर बाघा के कहने के अनुसार वो पूरी प्रोसेस करते हैं।

68

पैसे ट्रांसफर करने के बाद जेठालाल कंपनी को फोन करके सामान भेजने को कहते हैं। हालांकि, कंपने से उन्हें जवाब मिलता है कि पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ और इसलिए सामान नहीं भेजा जाएगा।

78

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होगा। दरअसल, बाघा और नट्टू काका के कहने पर जेठालाल पैसा तो ट्रांसफर करते हैं, लेकिन इसने बहुत बड़ी गड़बड़ी हो जाती है।

88

आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि जेठालाल को बड़ा सदमा लगता है और जोर-जोर से अपना माथा पिटने लगते हैं। फिर बाघा की पिटाई भी करते हैं। आखिर जेठालाल के साथ क्या हुआ, ये तो शो देखकर ही पता चलेगा।

Read more Photos on

Recommended Stories