YRKKH Maha Spoiler: चारू के बाद अब शो में होगी इस अहम शख्स की मौत

Published : Jul 18, 2025, 03:29 PM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारू की मौत के बाद शो में अरमान की भी मौत हो जाएगी। ऐसे में सो में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा।

PREV
18

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि चारू की मौत के बाद शो में अरमान की भी मौत हो जाएगी। ऐसे में सो में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा।

28

ये रिश्ता क्या कहलाता है को टीआरपी की लिस्ट पर टॉप पर लाने के लिए मेकर्स ने एड़ी चोटी का दम लगा दिया है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि 7 साल के लीप के बाद अरमान और अभीरा अलग हो गए हैं। जहां अरमान अपनी बेटी मायरा के साथ अलग रहता है। वहीं अभीरा कावेरी और विद्या के साथ रहती है। इस दौरान अभीरा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है। ऐसे में वो अंशुमन से शादी करने का फैसला करती है।

38

अभीरा की शादी में अबीर की एंट्री होती है। वो चारू को छोड़कर विदेश से भारत आता है और धूम-धाम से अपनी बहन की शादी कराने की प्लानिंग करता है। वहीं वहां पर चारू की कैंसर की वजह से मौत हो जाती है।

48

फिर जब से बाद कियारा को पता चलेगी, तो वो बुरी तरह टूट जाएगी। वो अरमान को गले लगाकर रोने लगेगी। ऐसे में अरमान उससे पूछेगा कि क्या तो वो कहेगी कि हम छह थे, पर हम सिर्फ चार ही बचे हैं। हालांकि, तब भी अरमान कियारा से पूरी बात पूछता रह जाएगा।

58

इस दौरान वहां पर अभीर आ जाएगा और चारू को रोक देगा और फिर उसे अपने साथ लेकर चला जाएगा। वो कियारा से कहेगा कि चारू चाहती थी कि यह शादी अच्छे स हो जाएगा। इस लिए तुम्हें उसकी आखिरी इच्छा पूरी करनी है।

68

वहीं कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अभीरा और अंशुमन की शादी की रस्मों के दौरान अरमान के सिर पर झूमर गिर जाएगा। इस दौरान उसका बहुत खून बह जाएगा। ऐसे में गीतांजलि उसे हॉस्पिटल लेकर जाएगी।

78

अस्पताल में डॉक्टर अरमान की हालत को क्रिटिकल बताएंगे। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इलाज के दौरान अरमान की मौत हो जाएगी। ऐसे में अभीरा को मायरा का सच कभी पता ही नहीं चल पाएगा।

88

वहीं दूसरी ओर अंशुमन आखिरी फेरे से पहले अभीरा से शादी रोक देगा। वो कहेगा कि पहले तुम अपनी बेटी पूकी को ढूंढ़े। अपनी खुशियां कुर्बान करके उसे यह शादी नहीं करवानी है। ऐसे में देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में शो में क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories