क्या स्वाति शर्मा ने किसी फिल्म में भी काम किया?
जी हां, स्वाति शर्मा ने एक पंजाबी फिल्म में काम किया है, जिसका टाइटल है ‘यारां दियां पौ बारां’। इस फिल्म का डायरेक्शन उपासना सिंह ने किया था। स्वाति शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में दिखी थीं। उपासना सिंह का भी इसमें अहम् रोल था। 2023 में यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।