जेठालाल यानी दिलीप जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर वापसी करने जा रहे हैं। 'चकोरी' के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है। यह शो टीआरपी चार्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है, यहां तक कि अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे पॉपुलर शोज को भी पीछे छोड़ चुका है। इस बीच हाल ही में चल रहे 'भूतनी ट्रैक' के दौरान जैठालाल यानी दिलीप जोशी कई एपिसोड से गायब थे। इससे यह अफवाह फैल गई थी कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है। हालांकि, निर्माताओं ने तुरंत स्पष्ट किया कि दिलीप जोशी अभी भी शो का हिस्सा हैं।

क्या शो में जेठालाल का होने वाला है कमबैक ?

वहीं अब सोशल मीडिया पर भूत के किरदार 'चकोरी' के साथ दिलीप जोशी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसने देखकर फैंस की चिंता कम हो गई है। इस फोटो में चकोरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्वाति शर्मा, दिलीप जोशी के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में जहां जेठालाल व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं चकोरी रेड और ब्लैक कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं।

View post on Instagram

ऐसे में दोनों को साथ देखकर फैंस ने ऑनलाइन अपनी खुशी जाहिर की है। जहां एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार, जेठालाल वापस आ गए!' दूसरे ने लिखा, 'यह तस्वीर साबित करती है कि जेठालाल अभी भी शो में हैं।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'इतने लंबे समय बाद जेठालाल को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।'

TMKOC में क्या हो रहा खास?

आपको बता दें शो के नए एपिसोड्स में, गोकुलधाम सोसायटी के लोग मेहता साहब के बॉस के बंगले पर कुछ दिन के लिए गए थे। इस दौरान वहां उनका सामना चकोरी नाम की एक भूतनी से हुआ, जिसने सबको डराना शुरू कर दिया। सबसे पहले भिड़े पर भूत सवार हुआ और फिर पोपटलाल पर। आखिरकार, ज्यादातर सोसायटी के सदस्य भागने में कामयाब रहे, लेकिन पोपटलाल फंस गए। एक बड़े ट्विस्ट में, पोपटलाल ने सच उगल दिया कि चकोरी कोई भूत नहीं थी, बल्कि एक इंसान थी, जो भूत होने का नाटक कर रही थी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।