'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके पास असित मोदी के खिलाफ खूब सबूत हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर असित उनसे माफी मांगते हैं तो वो इस बात को खत्म करने के बारे में सोच सकती हूं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने उनके और दो क्रू मेंबर्स के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में FIR दर्ज की है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। अब इस बारे में जेनिफर ने एक इंटरव्यू में बात की और कहा कि वो सब कुछ भूलने को तैयार हैं अगर असित मोदी उनसे माफी मांगते हैं।
असित ने लगाए जेनिफर पर झूठे आरोप?
जेनिफर मिस्त्री कहती हैं, 'पहले यही लग रहा था कि इतना टाइम क्यों लग रहा है। असित ने मेरे वकील को, मेरे नोटिस का जवाब दिया। बहुत ब्लेम गेम किए हैं। उन्होंने दावा किया कि मैंने नशे में धुत होकर अपने मेल को-स्टार्स को पीटा। क्या आप मुझे पुरुषों से लड़ने की कल्पना कर सकते हैं? मैंने स्वीकार किया कि मैं कभी-कभी पीती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शराबी हूं या मैं लड़ाई करती हूं। उन्होंने यह सब गढ़ा। उन्होंने आगे कहा कि उनकी ओर से कोई भेदभाव नहीं किया गया था, और वो शो की टीम को अपने अपने परिवार की तरह ही देखते हैं।'
जेनिफर चाहती हैं कि असित उनसे मांगे माफी
जेनिफर आगे कहती हैं, 'मैं नहीं चाहती कि यह बात और बड़ी हो जाए। मुझे उम्मीद है कि वह समझेंगे, मैं चाहती हूं कि यह मामला शांति से खत्म हो जाए। यहां तक कि अगर वो अब माफी मांगते हैं और स्वीकार करती है कि उन्होंने वो सब किया जो मैंने कहा है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं जो कुछ कह रही हूं मेरे पास उसके सबूत हैं, जो मैं अदालत में पेश करूंगी।
जेनिफर ने किया खुलासा
जेनिफर ने कॉमेडी शो में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाई, और कुछ साल पहले उनकी जगह दिलखुश रिपोर्टर ने ले ली थी। हालांकि, दिलखुश के शो छोड़ने के बाद वो फिर से शो में वापस आ गईं। जेनिफर मिस्त्री ने कहा, 'जब मैं शो में वापस आई तो असित ने आरोप लगाया कि जेनिफर को दिलखुश के प्रेग्नेंट होने के बारे में पता चल गया था, इसलिए उन्होंने मौके का फायदा उठाया और शो में वापस आ गईं। लेकिन इस पर मैं कहना चाहती हूं कि आपने मुझे शो में क्यों लिया। मैं आपको यह भी बता दूं कि उस समय दिलखुश तब प्रेग्नेंट नहीं थीं, मैं लगातार उनके संपर्क में हूं।'