'कसौटी जिंदगी की' फेम सिजैन खान पर घरेलू हिंसा और पैसे ऐंठने का आरोप, 'पत्नी' ने दर्ज कराई FIR

Published : Jun 20, 2023, 01:43 PM IST
Kasautii Zindagii Kay Fame Cezanne Khan

सार

सिजैन खान की कथित पत्नी आयशा पिरानी ने एक बातचीत में बताया है कि उन्होंने यह FIR 7 जून को दर्ज कराई है। उन्होंने सिजैन पर घरेलू हिंसा के साथ-साथ पैसे ऐंठने का आरोप भी लगाया है। इससे पहले सिजैन एक बातचीत में आयशा संग शादी की बात से इनकार कर  चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) में अनुराग के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हुए अभिनेता सिजैन खान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है। उनकी कथित पत्नी आयशा पिरानी ने अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने इसमें घरेलू हिंसा के साथ-साथ एक्स्टॉर्शन का आरोप भी लगाया है। हालांकि, खुद सिजैन खान दावा कर चुके हैं कि उनकी आयशा पिरानी से शादी ही नहीं हुई है। जबकि एक बातचीत के दौरान खुद आयशा ने ना केवल FIR की जानकारी साझा की है, बल्कि उन्होंने यह भी कहा है कि वे सिजैन खान से तलाक चाहती हैं।

7 जून को दर्ज हुई सिजैन खान के खिलाफ FIR

आयशा ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा है, "7 जून को मैंने FIR दर्ज कराई है। मैं यूएस में रहती हूं। वह भारत में है। मैं यहां आई थी। उसने मुझे मैसेज भेजा था तो मुझे लगा कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। उसने मुझे गंदे वॉयस नोट्स भेजे, मुझे टॉर्चर किया और मैंने ये सब मैंने पुलिस स्टेशन भेज दिए।"

सिजैन खान पर बेवफाई और पैसे ऐंठने के आरोप

आयशा ने इसी बातचीत में FIR का आधार बताते हुए सिजैन खान पर बेवफाई और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "उसने मुझे धोखा दिया और यूएस का ग्रीन कार्ड पाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया। मैंने अपना सारा पैसा उस पर लुटा दिया। 2013-2016 के बीच वह मुझसे दूर रहा था। मैं कमाई करती थी और वह घर पर बैठा रहता था।उसने मेरे क्रेडिट कार्ड से खर्च किया और सबूत के तौर पर मेरे पास बिल हैं। मैंने नजरअंदाज़ किया, क्योंकि मैं बुरी महिला नहीं हूं। उसने कभी मुझसे माफी नहीं मांगी। जब उसने मुझे सिर्फ एक जुनूनी फैन बताया तो मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने मुझे बदनाम किया और कहा कि वह मेरी इमेजेस मॉर्फ़ कर देगा। अगर उसने मेरे बारे में गलत बातें नहीं कही होतीं तो मैंने इसे जाने देती। उसने मुझे मेरे बच्चों के सामने बेवकूफ बनाया। मेरे बच्चे उसके व्यवहार से आहत हुए। वे अब भी आहत हैं। वे उसे कभी माफ़ नहीं करेंगे। उनके पास इस आदमी के लिए कोई शुभकामना नहीं है।"

मुस्लिम क़ानून के तहत अब भी निकाह में हैं आयशा

आयशा ने दावा किया है कि उनका सिजैन खान से मुस्लिम रिवाज़ के तहत निकाह हुआ है। उनके मुताबिक़, सिजैन 50 साल के हैं और वे भी इसी उम्र की हैं। इसलिए सिजैन की मां चाहती थीं कि वे किसी जवान लड़की से शादी करें। यही वजह है कि उन्होंने उस वक्त अपनी शादी को छुपा कर रखा। आयशा ने यह दावा भी किया कि सिजैन खान ने उनसे तलाक के पेपर्स पर धोखे से साइन करवाए, जो उन्होंने नहीं किए। बकौल आयशा, "मैं एक मुस्लिम महिला हूं और मुस्लिम क़ानून के हिसाब से मैं अभी भी निकाह में हूं।मैं उस पैसे की रिकवरी चाहती हूं, जो मैंने उस पर खर्च किए हैं। साथ ही जो मेरा मानसिक शोषण हुआ है, उसका हर्जाना भी चाहती हूं। मैं शादी करना चाहती हूं और मुस्लिन क़ानून के हिसाब से खुलानामा चाहती हूं।"

सिजैन खान ने कभी नहीं कबूली आयशा से शादी की बात

बात सिजैन खान की करें तो उन्होंने कभी आयशा पिरानी के साथ अपनी शादी की बात को स्वीकार नहीं किया है।2021 में अपने एक बयान में उन्होंने उन्हें अपनी जुनूनी फैन बताया था। घरेलू हिंसा के केस पर उनका कोई भी रिएक्शन फिलहाल सामने नहीं आया है।

और पढ़ें…

जेल जाएंगे 'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर असित मोदी? सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में FIR दर्ज

पूजा भट्ट की प्रॉपर्टी करोड़ों में, फिल्मों से दूर यहां से होती है कमाई

अब अक्षय कुमार के साथ फ़िल्में क्यों नहीं करते 'नमस्ते लंदन' के डायरेक्टर, फिल्ममेकर ने खुद बताई असली वजह

'यह सीन कामसूत्र से नहीं...हनुमान जी को दिखा रहे ऐसे नज़ारे? ', 'आदिपुरुष' में ऐसी हरकत देख जमकर भड़क रहे लोग

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?