सार

अक्षय कुमार की विपुल अमृतलाल शाह के साथ आई पिछली फिल्म 'हॉलिडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' थी। अक्षय इस फिल्म के लीड हीरो थे, जबकि विपुल ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah)  के साथ कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन बीते 9 साल में उनकी एक भी फिल्म साथ में नहीं आई है। कुछ समय पहले तक कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार और विपुल अमृतलाल शाह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। इसी के चलते दोनों ने साथ में काम करना बंद कर दिया। हालांकि, अब खुद विपुल ने इसके पीछे की असली वजह बताई है।

विपुल क्यों नहीं करते अक्षय कुमार संग काम?

एक बातचीत में विपुल ने कहा कि अक्षय और उन्होंने लंबे समय तक साथ काम किया और फिर उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें अन्य एक्टर्स के साथ भी काम करने की जरूरत है और यह दोनों के लिए अच्छा रहेगा। विपुल ने आगे कहा कि अक्षय कुमार के साथ काम करना उनका दूसरा नेचर बन गया था। वे कैरेक्टर तक अक्षय कुमार की स्टाइल को दिमाग में रखकर लिखने लगे थे।

अक्षय कुमार के साथ नहीं हुआ विपुल का झगड़ा

विपुल ने इस दौरान अक्षय कुमार के साथ किसी भी तरह के झगड़े से इनकार किया और कहा कि उनके मन में सुपरस्टार के लिए किसी तरह की दुर्भावना नहीं है। उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी झगड़ा नहीं किया है। विपुल के मुताबिक़, दोनों ने साथ काम करने से ब्रेक लिया, इसलिए लोग अनुमान लगाने लगे कि दोनों के बीच किसी तरह की दिक्कत है। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय और वे दोनों ही अभी व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन जब भी मौका मिलेगा, वे साथ काम जरूर करेंगे।

अक्षय-विपुल ने इन फिल्मों में किया साथ काम

विपुल ने अपने अब तक के करियर में 6 फ़िल्में निर्देशित की हैं, जिनमें से 4 फिल्मों 'आंखें', 'वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम', 'नमस्ते लंदन' और 'एक्शन रीप्ले' में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। वहीं प्रोड्यूसर के तौर पर विपुल की 11 फ़िल्में आई हैं, जिनमें से तीन 'वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम', 'सिंह इज किंग' और 'हॉलिडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका थी। अक्षय और विपुल ने पिछली बार '2014 में आई 'हॉलिडे' में साथ काम किया था।

और पढ़ें…

'यह सीन कामसूत्र से नहीं...हनुमान जी को दिखा रहे ऐसे नज़ारे? ', 'आदिपुरुष' में ऐसी हरकत देख जमकर भड़क रहे लोग

हनुमान को भगवान हमने बनाया..आदिपुरुष के डायलॉग राइटर का अजीब तर्क

'आदिपुरुष' के इन 10 सबसे बड़े सवालों में छिपा है फिल्म का पूरा विवाद