आदिपुरुष में मराठी एक्ट्रेस तृप्ति तोरड़मल ने विभीषण की पत्नी सरमा का रोल निभाया है। लेकिन फिल्म में उनके क्लीवेज दिखाए जाने पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म से उनका सीन तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लगातार विवादों में चल रही 'आदिपुरुष' (Adipurush) के नाम अब एक और विवाद जुड़ गया है। दरअसल, फिल्म से एक सीन वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। इस सीन को शेयर कर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या हनुमान जी को यही सब दिखाने के लिए थिएटर्स में एक सीट बुक की गई थी। यहां तक कि लोग इस सीन कई तुलना कामसूत्र से तक कर रहे हैं।

‘आदिपुरुष’ से विभीषण की पत्नी का सीन वायरल

दरअसल, यह सीन 'आदिपुरुष' में विभीषण की पत्नी सरमा (जिनका नाम फिल्म में मेंशन नहीं किया गया है) का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति तोरड़मल का है। सीन में उन्हें एक जगह अपने पति (सिद्धार्थ कार्णिक) से बात करते समय कपड़े बदलते दिखाया गया है। सीन में तृप्ति को क्लीवेज दिखाते दिखाया गया है। इंटरनेट यूजर्स इस सीन को देखकर बेहद नाराज हैं और इसे सॉफ्ट न्यूडिटी बताते हुए फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत से सवाल कर रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने लगाई ‘आदिपुरुष’ की टीम को फटकार

एक इंटरनेट यूजर ने सीन की स्टिल शेयर करते हुए लिखा है, "यह सीन कामसूत्र से नहीं है। यह स्टिल आदिपुरुष से है। उन्होंने विभीषण की पत्नी का रोल किया है। क्या इस चरित्र का विवरण भी मनोज शुक्ला को उनकी दादी ने दिया था।" 

Scroll to load tweet…

एक अन्य यूजर का ट्वीट है, "एक सीन है, जिसमें बिभीषण की पत्नी पति से से बात करते हुए कपड़े बदल रही है। यकीन नहीं कर सकता था कि उन्होंने धार्मिक एडाप्शन में सॉफ्ट न्यूडिटी का इस्तेमाल किया है और पवित्र किरदारों को सेक्सुअलाइज किया है।" 

Scroll to load tweet…

एक अन्य यूजर का ट्वीट है, "ये सीन क्यों था मूवी में ओम राउत?" 

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने लिखा है, "वाह! मेकर्स ने ऐसे बेतुके सीन भी डाल दिए हैं। विभीषण की पत्नी क्लीवेज दिखा रही है।वाह! ऐसे सीन की क्या जरूरत थी।" 

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने सवाल उठाया है, "यह क्या बकवास है? क्या यह रियल में है? 

Scroll to load tweet…

यूजर ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें तृप्ति तोरड़मल का सीन दिखाया गया और पूछा गया है, "हनुमान जी को सिनेमाहॉल्स में ऐसे नज़ारे दिखाए जा रहे हैं।"

Scroll to load tweet…

16 जून को रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’

प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में प्रभास ने राम, कृति सेनन ने सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने रावण, देवदत्त नागे ने हनुमान, वत्सल सेठ ने इंद्रजीत, सिद्धार्थ कार्णिक ने विभीषण, तृप्ति तोरड़मल ने विभीषण की पत्नी और तेजस्विनी पंडित ने सूर्पणखा का रोल निभाया है। फिल्म के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जिन पर जमकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है।

और पढ़ें…

हनुमान को भगवान हमने बनाया..आदिपुरुष के डायलॉग राइटर का अजीब तर्क

'आदिपुरुष' के इन 10 सबसे बड़े सवालों में छिपा है फिल्म का पूरा विवाद