छोटे भाई को खोया, अब छोटी बहन वेंटिलेटर पर, बुरे दौर से गुजर रहीं TMKOC फेम जेनिफर मिस्त्री

Published : Apr 12, 2024, 11:00 PM IST
Jennifer Mistry Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सार

जेनिफर मिस्त्री को लोग 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रोशन कौर सोढ़ी के नाम से जानते हैं। कुछ सप्ताह पहले उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस जीता है। लेकिन उनकी मानें तो उन्हें अभी तक हर्जाने की रकम नहीं मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में रोशन कौर सोढ़ी का रोल निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री की छोटी बहन बीमार हैं और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। वे वेंटिलेटर पर हैं। यह खुलासा खुद जेनिफर मिस्त्री ने एक बातचीत के दौरान किया। उन्होंने कहा कि वे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। जेनिफर के मुताबिक़, उन्हें अपनी बहन की देखभाल करने के लिए होमटाउन जाना पड़ा है। लेकिन अभी तक उन्हें 'TMKOC' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अब तक उनका कंपनसेशन अमाउंट नहीं दिया है।

जेनिफर मिस्त्री की बहन की हालत गंभीर

जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया कि उन्हें अपने ननिहाल में 7 लड़कियों की देखभाल करनी होती है। उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। इसकी वजह से वे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके मुताबिक़, उन्हें हर चीज़ मैनेज करनी होती है।

जेनिफर को नहीं मिल रहे किसी प्रोडक्शन हाउस से ऑफर

जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया कि उन्हें किसी प्रोडक्शन हाउस से कोई रोल नया ऑफर नहीं मिल रहा है। उनके मुताबिक़, उन्होंने कुछ सप्ताह पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस जीता है। कोर्ट ने असित मोदी को उन्हें 5 लाख रुपए का हर्जाना देने और उनका बकाया चुकता करने के लिए कहा है। लेकिन उन्हें अब तक मोदी की ओर से उनके हर्जाने की रकम नहीं दी गई है। ई-टाइम्स से बातचीत में जेनिफर ने कहा, "5 लाख रुपए के हर्जाने के लिए मुझे 17 अप्रैल तक इंतज़ार करने के लिए कहा गया है। लगभग 25 लाख रुपए मेरा मेहनताना है। मैंने पेमेंट के अगेंस्ट पहले ही GST जमा कर दिया था। असल में उन पर मेरे 30 लाख रुपए बन रहे हैं। यह ध्यान में रखते हुए कि अगर इसे बैंक में रखा जाता तो मुझे कितना ब्याज मिलता। ऐसा लगता है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के साथ मुझे लंबी लड़ाई लड़नी होगी।"

एक बेटी की मां हैं जेनिफर मिस्त्री

जेनिफर मिस्त्री की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्टर मयूर बंसीवाल से शादी की है। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने लेकिशा रखा है।

और पढ़ें…

पुष्पा 2 से नहीं भिड़ेगी सिंघम अगेन! जानिए क्यों टली अजय देवगन की फिल्म

इतने महंगे बिके पुष्पा 2 के हिंदी राइट कि बन जाएं एनिमल जैसी 3 फ़िल्में

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?