'तारक मेहता...' के सबसे महंगे एक्टर की UNSEEN PHOTOS वायरल, लुक ऐसा कि पहचान भी नहीं पा रहे लोग

एंटरटेनमेंट डेस्क.  जेठालाल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  का सबसे पॉपुलर किरदार है, जिसे अभिनेता दिलीप जोशी ने निभाया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। देखें स्लाइड्स…

Gagan Gurjar | Published : Jan 20, 2023 1:26 PM IST
17

ये तस्वीरें खुद दिलीप जोशी ने अगस्त 2020 में शेयर की थीं। उन्होंने इनके कैप्शन में लिखा था, "किसी ने मुझसे कहा कि इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक थर्सडे नाम की को चीज है, इसलिए ये लीजिए।"

27

दिलीप ने तस्वीर में आगे लिखा है, "1983, जुहू में दिग्गज पृथ्वी थिएटर का ग्रीन रूम। हमारे प्ले 'खेलेया' से ठीक पहले। उस वक्त की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स खासकर चंदू भाई, परेश भाई और महेंद्र जोशी  के साथ ढेर सारी यादें जुड़ी हैं।"

37

दिलीप जोशी की तस्वीरें देखने के बाद लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "पहली पिक्चर में आप सलमान खान जैसे लग रहे हो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पहले डाकू थे क्या?" एक यूजर ने लिखा है, "जवानी में तो बबिताजी आपको देखकर पट ही जातीं।" एक यूजर ने पूछा है, "ये आप ही हैं क्या?" एक यूजर ने पूछा है, "सर, कौन-सी मूवी में आपने डाकू का रोल किया था।"

47

बात दिलीप जोशी के करियर की करें तो वे 1989 में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो 1989 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

57

उन्हें 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। 2008 में दिलीप जोशी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जॉइन किया, जिसमें अब तक वे जेठालाल का किरदार निभाते आ रहे हैं। 

67

दिलीप जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे महंगे कलाकार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस सीरियल के लिए 1.50 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिलते हैं।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos