दिलीप जोशी की तस्वीरें देखने के बाद लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "पहली पिक्चर में आप सलमान खान जैसे लग रहे हो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "पहले डाकू थे क्या?" एक यूजर ने लिखा है, "जवानी में तो बबिताजी आपको देखकर पट ही जातीं।" एक यूजर ने पूछा है, "ये आप ही हैं क्या?" एक यूजर ने पूछा है, "सर, कौन-सी मूवी में आपने डाकू का रोल किया था।"