18 महीने बेरोजगार, 50 रुपए कमाने किया ऐसा काम, आज करोड़ों के मालिक हैं 'जेठालाल'

Published : May 26, 2025, 06:00 AM IST

Dilip Joshi Aka Jethalal Birthday. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल कर रहे दिलीप जोशी 57 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1968 में पोरबन्दर में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर आपको उनके करियर, स्ट्रगल और संपत्ति के बारे में बताते हैं। 

PREV
17

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल यानी दिलीप जोसी 57 साल के हो गए हैं। दिलीप को जेठालाल के रोल में घर-घर में पसंद किया जाता है। हालांकि, उन्हें ये पहचान बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

27

कम ही लोग जानते हैं कि दिलीप जोशी ने एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए 12 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि, रोल पाने के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरे खानी पड़ी।

37

बताया जाता है कि दिलीप जोशी नाटकों में महज 50-50 रुपए के लिए बैकस्टेज आर्टिस्ट का काम करते थे। इन छोटे-छोटे रोल करने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फिल्में में भी वे साइड रोल में ही नजर आए।

47

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कास्ट होने से पहले वे 18 महीने तक बेरोजगार रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह तक कहा था कि वे कोई भी रोल कोई भी काम करने को तैयार है।

57

2008 में शुरू हुए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी को जेठालाल का रोल मिला। तब से लेकर अभी तक वे इस शो से जुड़े है। तारक मेहता के हर एपिसोड के लिए दिलीप 1.50 लाख रुपए फीस लेते हैं।

67

दिलीप जोशी की संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से उनके पास 47 करोड़ की प्रॉपर्टी है। उनके गैराज में कई गाड़ियां भी खड़ी हैं।

77

दिलीप जोशी ने सलमान-शाहरुख खान के साथ फिल्मों में काम किया है। वे मैंने प्यार किया, हम आपको है कौन, वन टू का फोर, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, खिलाड़ी 420, दिल है तुम्हारा आदि फिल्मों में काम किया है।

Read more Photos on

Recommended Stories