पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जल्दी ही नई दयाबेन की एंट्री होने जा रही है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि एक न्यूज वेबसाइट ने शो से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। जानिए क्या है TMKOC को लेकर लेटेस्ट अपडेट....
28
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 7 साल से बिना दयाबेन के चल रहा है। क्योंकि इस रोल को निभाने वाली दिशा वाकाणी शो पर लौटने को तैयार नहीं हैं।
38
दिशा वाकाणी ने सितंबर 2017 में उस वक्त 'तारक मेहता...' से ब्रेक लिया था, जब वे मां बनने वाली थीं। उसके बाद वे शो पर लौटी ही नहीं।
मेकर्स ने कई बार दिशा वाकाणी को वापसी के लिए अप्रोच किया। लेकिन उनकी ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला। शो से दयाबेन की गैर-मौजूदगी की वजह से इसकी TRP पर असर पड़ा है।
58
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा वाकाणी जब बार-बार अप्रोच करने के बाद भी शो पर लौटने को तैयार नहीं हुईं तो मेकर्स ने फाइनली उन्हें रिप्लेस करने का फैसला ले लिया है।
68
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दयाबेन के रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया और फाइनली उन्हें वह चेहरा मिल गया है, जिसकी उन्हें तलाश थी।
78
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "जी हां, यही सही है कि वे (असित मोदी) नई दयाबेन की तलाश कर रहे थे और वे एक ऑडिशन से इम्प्रेस हुए। एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट जारी है। लगभग एक हफ्ते से वह हमारे साथ शूटिंग कर रही है।
88
हालांकि, अभी तक इस एक्ट्रेस की पहचान उजागर नहीं की गई है। देखना यह है कि नई दिशा वाकाणी कौन और कैसी होगी और क्या वह इस रोल को वैसे ही निभा सकती है, जैसे दिशा वाकाणी निभाती थीं।