
Asit Modi On Dilip Joshi's EXIT: पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टीवी घरों में सबसे लंबे समय से चल रहे शोज में से एक है। हालांकि, इस शो की कास्टिंग में कई बार हेर-फेर हुई है। वहीं अब कुछ दिनों से अफवाहें उड़ रही थीं कि इस शो को जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी और बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने छोड़ दिया था। इसी वजह से वो शो के लेटेस्ट भूतिया ट्रैक में दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि, अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
असित कुमार मोदी ने कहा, 'सच कहूं तो, मैं इन बातों को ज्यादा महत्व नहीं देता। अगर हर अफवाह का जवाब देना शुरू करूं, तो यह सिलसिला कभी खत्म नहीं होगा। हाल ही में दिलीप जोशी जी, जो जेठालाल का किरदार निभाते हैं, अपनी निजी व्यस्तताओं के चलते कुछ समय के लिए शो में नजर नहीं आए। इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। किसी भी कहानी को हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घुमाया जा सकता। लोग अक्सर बिना पूरी जानकारी के निष्कर्ष निकाल लेते हैं, लेकिन मेरा ध्यान हमेशा कहानी को बेहतर बनाने पर रहता है।
ये भी पढ़ें..
'Shilpa Shirodkar की गोली मारकर हत्या', वो खबर जिसे सुन हिल गया था एक्ट्रेस का परिवार
साथ ही असित मोदी ने यह भी कहा, इस शो का मकसद खुशियां फैलाना है, और वो चाहते थे कि लोग पॉजिटिव चीजें सोचें, क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर गलत जानकारी फैलाना या कुछ अनुचित कहना सही नहीं है, जिसे वो अच्छी बात नहीं मानते। इसके बाद उन्होंने TMKOC के अहम किरदारों दिलीप और मुनमुन के शो छोड़ने की अफवाहों पर कहा, 'ऐसा कुछ कुछ नहीं है, सब लोग हमारी टीम का हिस्सा हैं। कुछ उनके पर्सनल कारण थे, जिस वजह से वो शो से गायब थे. तो ऐसी कोई बात नहीं है।'
दरअसल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से 'जेठालाल' और 'बबीता' के बाहर होने की खबरें तब सामने आईं, जब शो के फैंस ने देखा कि वो काफी लंबे समय से पर्दे से गायब हैं। वो भूतनी की कहानी में भी नजर नहीं आए थे। शो में इस समय दिखाया जा रहा है कि गोकुलधाम सोसाइटी के ज्यादातर लोग एक भूतिया बंगले में छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान 'जेठालाल' और 'बबीता' को नहीं देखा गया, और फिर फैंस ने अनुमान लगाया कि शायद दोनों शो से बाहर हो गए हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में पहली बार सब टीवी पर प्रसारित हुआ था। असित मोदी द्वारा निर्मित इस शो में रोजमर्रा के संघर्षों और कॉमेडी टाइमिंग को दिखाया जाता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।