
नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले एपिसोड की शूटिंग बीच में ही कैंसिल करनी पड़ी। वजह से शो की शूटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की मां का सेट पर गिर जाना। बताया जा रहा है कि जब कपिल शर्मा के शो की शूटिंग चल रही थी, तभी राघव चड्ढा की मा गिर पड़ीं, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। नतीजतन मेकर्स ने शो की शूटिंग बीच में कैंसिल की। अब यह शूटिंग आगे किसी और डेट पर होगी, जिसका अभी तक ऐलान नहीं किया गया है।
राघव चड्ढा और उनकी एक्ट्रेस पत्नी परिणीति चोपड़ा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। वे शुक्रवार को इसकी शूटिंग करने सेट पर पहुंचे थे। उनके साथ राघव चड्ढा की मां भी थीं। बताया जा रहा है कि जब राघव और परिणीति शो की शूटिंग में व्यस्त थे, तब आप सांसद की मां गिर पड़ीं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। राघव और परिणीति इस एपिसोड की शूटिंग अब कब करेंगे, इसकी फिलहाल घोषणा नहीं हुई है।
36 साल के राघव चड्ढा प्रोफेशन से सीए हैं। लेकिन 2012 से आम आदमी पार्टी के नेता के तौर पर राजनीति में काम कर रहे हैं। वे 2019 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2020 में उन्होंने दिल्ली की राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए। 2022 में उन्हें पंजाब से सांसद के रूप में राज्यसभा भेजा गया। राघव चढ़ा ने 2023 में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी की।