
टीवी का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। ऐसे में हाल ही में शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका नया प्रोमो शेयर किया है। साथ ही मेकर्स ने बताया है कि यह शो कब और कहां देखा जा सकता है। वहीं इसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से तुलसी विरानी की स्क्रीन पर वापसी होने वाली है और वो निश्चित रूप से इससे छोटे पर्दे पर धूम मचा देंगी। इस प्रोमो की शुरुआत में तुलसी पुराने जमाने की तरह रंगोली बनाते हुए बातें करती हैं, साथ ही वो पारिवारिक मूल्यों के महत्व पर ज्ञान के मोती भी बिखेरती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'बदलते वक्त में एक नई नजर के साथ लौट रही है तुलसी! उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप हैं तैयार? देखिए क्योंकि सास भी कभी बहु थी, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टारप्लस पर और कभी भी जियो हॉट स्टार पर।"
वहीं स्मृति ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस शो के बारे में बात करते हुए एक भावुक नोट लिखा था उन्होंने लिखा था, '25 साल पहले, एक कहानी भारतीय घरों में आई और चुपचाप अनगिनत जिंदगियों का हिस्सा बन गई। क्योंकि सास भी कभी बहू थी सिर्फ एक शो नहीं था—यह एक भावना थी, एक याद थी, एक अनुष्ठान था। एक ऐसा समय जब परिवार सब कुछ छोड़कर एक साथ बैठते थे, रोते थे, हंसते थे, उम्मीद करते थे। हर उस दर्शक को, जिसने तुलसी को अपने परिवार का हिस्सा बनाया, उनका शुक्रिया। यह सफर सिर्फ मेरा नहीं था। यह हमारा था और हमेशा रहेगा।'
आपको बता दें इस शो में स्मृति ईरानी के अलावा हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और संदीप बसवाना जैसे सितारों भी दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के सीजन 2 में कुल 150 एपिसोड होंगे।