'जेठालाल' के 45 दिन में 16 किलो वजन घटाने का सच! खुद सामने आकर बता दी हकीकत

Published : Jul 19, 2025, 03:47 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 03:54 PM IST
Dilip Joshi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सार

57 साल के दिलीप जोशी को दुनिया जेठालाल के नाम से जानती है। उन्होंने हाल ही में उन कयासों का सच सबके सामने रखा, जिनमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 45 दिन में 16 किलो वजन कम किया है। 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल यानी दिलीप जोशी पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने वजन को लेकर चर्चा में हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 57 साल के दिलीप जोशी ने 45 दिन के अंतर 16 किलो वजन कम किया है। हालांकि, पूरे मामले पर खुद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर ने जो कहा, वह सुन आप माथा पीट लेंगे। उनकी मानें तो उनके जिस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर ख़बरें बन रही हैं, वह आज का है ही नहीं, बल्कि वह कई साल पहले की बात है, जो अब वायरल हो रही है।

जेठालाल के वेट लॉस का सच!

हाल ही में जेठालाल के नाम से मशहूर दिलीप जोशी मुंबई में एक इवेंट में स्पॉट हुए। इस दौरान जब वे पैपराजी को पोज दे रहे थे, तब उनसे उनके वेट लॉस के बारे में रिएक्शन मांगा गया। उनसे पूछा गया कि उनके वेट लॉस का सीक्रेट क्या है? सवाल सुन पहले तो वे हंसे और फिर बोले, "अरे 1992 में किया था भाई। अभी पता नहीं किसने सोशल मीडिया पर चला दिया यार।"

 

 

दिलीप जोशी ने कब कही थी 45 दिन में 16 किलो वजन घटाने की बात?

दिलीप जोशी ने 2023 में मैशएबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने वेट लॉस की बात कही थी। उन्होंने अपनी सक्सेस का क्रेडिट हर दिन 45 मिनट के वर्कआउट को दिया था। उनके मुताबिक़, रेगुलर जॉब के बावजूद उन्होंने ऑफिस से लौटते समय दौड़ने अपने डेली रुटीन में शामिल कर लिया था। दिलीप जोशी ने अपने फिटनेस रिजीम के बारे में बताते हुए कहा था, “मैं काम पर जाता था। स्विमिंग क्लब में कपड़े बदलता था और मरीन ड्राइव से ओबेरॉय होटल तक दौड़ता था और फिर वापस जाता था। मुझे आने और जाने में 45 मिनट लगते थे। मैंने डेढ़ महीने में 16 किलो वजन घटा लिया था।”

'जेठालाल' ने क्यों घटाया था 16 किलो वजन?

दिलीप जोशी ने बताया था कि 1992 में गुजराती फिल्म 'हुं हुंशी हुंशीलाल' में उन्हें एक वैज्ञानिक का किरदार निभाना था, जिसके लिए उन्हें वजन घटाने की जरूरत पड़ी थी। बता दें कि दिलीप जोशी 2008 से लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का रोल निभा रहे हैं और दर्शकों को मनोरंजन करते आ रहे हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss Tamil 9 Winner दिव्या गणेश कौन हैं, कितनी रकम लेकर शो से घर लौटीं
The 50: कब-कहां देखने मिलेगा शो, होस्ट कौन और कितने कंटेस्टेंट्स हुए फाइनल?