
The Great Indian Kapil Show 3 Update: कॉमेडियन कपिल शर्मा का मोस्ट पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। फैन्स इसे देखने के लिए बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। शो से जुड़ी जानकारियां सामने आती रहती हैं। इसी बीच एक ताजा जानकारी भी सामने आई है। खबरों की मानें तो पता चल गया है कि शो में पहला गेस्ट कौन होगा। बता दें कि शो का प्रीमियर 21 जून को होने जा रहा है। शो की कास्ट नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर शनिवार नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे से देखने मिलेगा।
आपको बता दें कि The Great Indian Kapil Show के नए सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। होस्ट कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। क्लिप में एक प्रोडक्शन बोर्ड दिखाई दे रहा है जिस पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लिखा है और बैकग्राउंड में क्रू मेंबर्स की आवाजें सुनाई दे रही है। कपिल ने लिखा- और यह #सीजन 3 शुरू हो गया है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। बता दें कि पहले एपिसोड में अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों के स्टार-मेहमान बनकर आएंगे। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता शो के पहले एपिसोड के गेस्ट होंगे। सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी पहले एपिसोड के शूट कुछ मजेदार झलकियां शेयर कीं हैं।
सामने आ रही जानकारी की मानें तो इस साल द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 3 में एक खास ट्विस्ट भी देखने मिलेगा। पहली बार शो फैन्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। जंगली डांस मूव्स से लेकर विचित्र मोनोलॉग, मजेदार इंप्रेशन से लेकर जबरदस्त एक्ट तक, स्टेज सभी के लिए खुला होगा। कपिल के साथ-साथ इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगे। इस सीजन को अब तक का सबसे रोमांचक सीजन बताया जा रहा है। आपको बता दें कि पहले खबर आई थी शो के पहले गेस्ट सलमान खान होंगे। दरअसल, सलमान गलवान वैली पर बेस्ड अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में है, इसलिए ये ऐसी खबर सामने आई थी।