'द कपिल शर्मा शो' की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बनीं मां, 35 की उम्र में दिया बेटी को जन्म

'द कपिल शर्मा शो' की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा मां बन गई हैं। उन्होंने 35 साल की उम्र में बेटी को जन्म दिया है, जिससे सभी लोग बहुत खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुगंधा मिश्रा और उनके पति डॉ. संकेत भोसले पेरेंट्स बन गए हैं। सुगंधा ने एक प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया है। यह गुड न्यूज सुगंधा के पति डॉ. संकेत भोसले ने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपनी पत्नी सुगंधा और अपनी बच्ची का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता बनने की खबर भी शेयर की है।

फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को दे रहा बधाई

Latest Videos

संकेत ने जो क्यूट वीडियो शेयर की है, उसमें वो कह रहे हैं कि मैं बाप बन गया हूं। इसके बाद वो हॉस्पिटल में बिस्तर पर लेटी अपनी पत्नी सुगंधा की तरफ कैमरा करते हैं और कहते हैं कि ये मां बन गई है। इसके बाद सुगंधा और संकेत अपनी बेटी की झलक भी दिखाते हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी लाडली के चेहरे को हार्ट इमोजी से छिपा दिया था। संकेत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यूनिवर्स ने हमें सबसे खूबसूरत चमत्कार का आशीर्वाद दिया है, हमारे प्यार का प्रतीक, हमें एक प्यारी सी बच्ची का आशीर्वाद मिला है। प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते रहिए।'

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाई दे रहे हैं। जहां भारती सिंह ने लिखा, 'बधाई हो बेबी गर्ल जय माता दी।' रुस्लान मुमताज ने लिखा, 'मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं। आप दोनों ने सभी को एंटरटेन किया और बहुत सारी खुशियां फैलाईं, अब भगवान ने आप पर सबसे बड़ा आशीर्वाद बरसाया है। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।' वहीं फैंस भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

सुगंधा और संकेत ने 2021 में की थी शादी

सुगंधा और संकेत ने 2021 में शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। उन्होंने कॉमेडी क्लासेस में एक साथ काम किया था और आखिरी बार उन्हें सुनील ग्रोवर की 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' में एक साथ स्क्रीन पर देखा गया था। आपको बता दें कॉमेडी के अलावा सुगंधा एक शानदार सिंगर भी हैं।

और पढ़ें..

Shreyas Talpade की 10 मिनट तक थमी रहीं सांसें, बॉबी देओल ने बताया कैसे हुए रिकवर

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग