झटका : एक बार फिर बंद हो रहा The Kapil Sharma Show, जानें कौन से महीने टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

The Kapil Sharma Show. कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह शो एक बार फिर ऑफ एयर होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस आखिरी एपिसोड जून में टेलीकास्ट किया जाएगा।

 

Rakhee Jhawar | Published : Apr 16, 2023 4:09 AM IST / Updated: Apr 16 2023, 09:41 AM IST
17
7 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा TKSS

द कपिल शर्मा शो पिछले सात सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। पिछले कुछ सालों से यह शो सीजनल ब्रेक पर चल रहा है। अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो शो एक बार फिर अस्थाई ब्रेक पर जाएगा।

27
द कपिल शर्मा शो सीजनल ब्रेक

सूत्र ने मिली जानकारी की मानें तो कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो सीजनली ब्रेक ले रहा है और यह कदम शो को ध्यान में रखकर उठाया गया।

37
मेकर्स करेंगे TKSS के कंटेंट पर काम

कहा जा रहा है द कपिल शर्मा शो के सीजनली ब्रेक लेने से मेकर्स को भी शो के कंटेंट और कास्ट पर काम करने का वक्त मिलता है। ब्रेक लेने से कास्ट-क्रू कुछ डिफरेंट करने की प्लानिंग कर पाते हैं।

47
मई में पूरी होगी TKSS की शूटिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो शो की ज्यादातर शूटिंग मई में पूरी हो जाएगी और सीजन का आखिरी एपिसोड जून में प्रसारित होगा, लेकिन तारीखों के बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

57
कपिल शर्मा इंटरनेशनल टूर पर

सूत्र ने बताया कि शो के होस्ट कपिल शर्मा का एक अंतर्राष्ट्रीय टूर पाइपलाइन में है और इसलिए निर्माताओं ने मौसमी ब्रेक लेने का फैसला किया।

67
TKSS की ब्रेक की डेट तय नहीं

TKSS टीम अब इस बात पर विचार कर रही है कि एपिसोड के बैंक को कैसे शूट किया जाए ताकि दर्शक उनका आनंद लेते रहें। सूत्र ने यह भी बताया कि ब्रेक की अवधि अभी तय नहीं हुई है।

77
पहले भी ब्रेक ले चुका है TKSS

यह पहली बार नहीं है जब शो पर अस्थाई ब्रेक लिया जा रहा है। 2021 और 2022 से TKSS इसी तरह के ब्रेक पर चला गया था। बाद में इस शो ने नई स्टारकास्ट के साथ 6 महीने बाद वापसी की। हालांकि, 2022 में जब शो में भारती सिंह की वापसी हुई तो कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर स्टार कास्ट से गायब थे।

ये भी पढ़ें...

करोड़ों की दौलत है साउथ की इन 10 हीरोइनें के पास, जानें TOP 10 में कौन

जानें कौन है यह TV कपल जिनकी बेटी है इतनी गोलू-मोलू, शादी के 18 साल बाद घर आई खुशियां, PHOTOS

अनुपम खेर ने इसलिए मनाया जिगरी दोस्त सतीश कौशिक का बर्थडे, PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos