जब सिगरेट पीते पकड़े गए थे 'रामायण' के एक्टर अरुण गोविल, भड़के शख्स ने दी थीं गालियां

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिनेता अरुण गोविल उस वक्त सिर्फ एक अभिनेता नहीं रह गए, जब उन्होंने टीवी सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाया। लोग उन्हें असल भगवान मानकर पूजा तक करने लगे थे। लेकिन एक बार उन्हें अपनी गलती की वजह से गालियां खानी पड़ी थीं ।

Gagan Gurjar | Published : Apr 14, 2023 6:08 PM
17

अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बताया था। उनके मुताबिक़, एक बार उनका एक फैन इस कदर निराश हो गया था कि वह सेट पर उनके ऊपर भड़क गया था।

27

अरुण गोविल ने 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के दौरान घटना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं एक तमिल फिल्म में काम कर रहा था और साउथ इंडिया में इसकी शूटिंग चल रही थी।"

37

बकौल अरुण, "मैं उस फिल्म में भगवान बालाजी का रोल निभा रहा था और भानुमती के साथ काम कर रहा था। मुझे ताजा-ताजा स्मोकिंग की आदत लगी थी और शूट के दौरान मुझे सिगरेट पीने की इच्छा हुई।"

47

अरुण आगे कहते हैं, "मैं एक एकांत कोने में पहुंच गया और पर्दे के पीछे मैंने सिगरेट सुलगा ली। एक सज्जन आदमी वहां से गुजरे और नफरत भरी नजर से मुझे घूरते हुए तमिल में कुछ कहने लगे। मुझे बस इतना समझ आया कि वो मुझे गाली दे रहे थे।"

57

अरुण ने बताया, "बाद में मैंने किसी से उन सज्जन की बात को ट्रांसलेट करने को कहा तो उसने बताया कि वे कह रहे थे कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हैं।"

67

टीवी के राम की मानें तो उन सज्जन की बातों का उन पर इतना गहरा असर पड़ा कि उन्होंने फिर कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।

77

बता दें कि अरुण गोविल ने 1977 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'पहेली' से एक्टिंग डेब्यू किया था। बाद में उन्हें राजश्री प्रोडक्शन की ही अन्य फिल्म 'सावन को आने दो' में देखा गया। हालांकि, उन्हें पहचान 'रामायण' में भगवान राम का रोल करने के बाद ही मिली थी, जो 80 के दशक में टेलीकास्ट हुई थी।

और पढ़ें…

इब्राहिम अली खान को लेकर श्वेता तिवारी की बेटी ने कह डाली दिल की बात

शॉर्ट ड्रेस में फैन्स के बीच फंसी एक्ट्रेस, इस वजह से लोग निकाल रहे उस पर ही भड़ास, देखें VIRAL VIDEO

बेटी की उम्र की लड़की को डेट कर रहे 57 साल सलमान? एक्ट्रेस ने बताया सच

22 किलो वजन घटाकर फैट से फिट हुई एक्ट्रेस, क्या आप पहचान पाए?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos