'भाड़ में जाए रणबीर कपूर, उसकी क्या औकात है', जानिए उर्फी जावेद ने आखिर ऐसा क्यों कहा?

एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने रणबीर कपूर को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है कि वे चर्चा में आ गई हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में अपने इस बयान पर सफाई भी दे दी है। उनका कहना है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा था, वह मजाक में कहा था।

Gagan Gurjar | Published : Apr 10, 2023 11:05 AM IST / Updated: Apr 10 2023, 04:41 PM IST
16

दरअसल, हाल में रणबीर कपूर अपनी कजिन करीना कपूर के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उर्फी जावेद के फैशन सेन्स पर कमेंट किया था और इसे बुरा टेस्ट बताया था।

26

रणबीर ने अपने बयान में कहा था, "मैं इस तरह के फैशन का फैन नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां आप अपनी स्किन के साथ कंफर्टेबल होते हैं।"

36

उर्फी ने रणबीर कपूर के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा था, "भाड़ में जाए रणबीर। करीना ने मेरी तारीफ़ की है। अब रणबीर की क्या औकात है।" दरअसल, एक इंटरव्यू में करीना ने उर्फी के फैशन सेन्स को कूल बताया था।

46

खैर, जब रणबीर पर दिया उर्फी का बयान वायरल हो गया तो उन्होंने इस पर सफाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया स्टोरी में कहा है, "मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं यह कहकर सिर्फ मजाक कर रही थी कि भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने तारीफ़ कर दी अब।"

56

बकौल उर्फी, "मैं मजाक के मूड में थी। रणबीर ने जो भी कहा, वह उनका नजरिया था। मुझे उनके बयान में कुछ भी दुर्भावनापूर्ण नहीं लगा। सच में भाड़ में जाने को नहीं बोला मैंने।"

66

उर्फी जावेद टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्हें कई तरह की अलग-अलग चीजों से बनी ड्रेस में देखा जा चुका है, जिनमें रस्सी, घास, रेज़र ब्लेड्स, फूल, वायर्स आदि शामिल हैं। अपने अजीबो-गरीब फैशन सेन्स की वजह से वे अक्सर चर्चा में रहती हैं।

और पढ़ें…

'गंदी फ़िल्में बनाने वाली फैमिली', शॉर्ट ड्रेस में शिल्पा शेट्टी और मुंह छुपाए उनके पति को देख लोगों ने मारा ताना, देखें VIDEO

प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन से जूझीं 9 एक्ट्रेस, कुछ ने बच्चा ही खो दिया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos