कैंसर का पता चलने के बाद Dipika Kakar के 2 साल के बेटे ने ऐसे किया रिएक्ट

Published : May 28, 2025, 01:18 PM ISTUpdated : May 28, 2025, 01:25 PM IST
Dipika Kakar

सार

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर। शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में दी जानकारी। बेटे रुहान ने भी दिखाई समझदारी।

Dipika Kakar son Ruhaan reaction after she was diagnosed with cancer: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दरअसल हाल ही में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा कि इस पर उनके बेटे रुहान ने कैसे रिएक्ट किया। वहीं इस खबर को सुनने के बाद दीपिका के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

दीपिका के 2 साल के बेटे रुहान ने ऐसे किया रिएक्ट

शोएब और दीपिका ने अपने व्लॉग में फैन्स से 2 साल के रुहान के लिए भी दुआ करने को कहा। इस पर, शोएब ने कहा, 'रुहान ने भी माशाल्लाह बहुत समझदारी से बिहेव किया है। उसका फीडिंग तो अभी पूरी तरह से छूट गया है।'

वहीं दीपिका ने आगे कहा, ‘उसको पता है कि मम्मा ठीक नहीं है, वो समझ गया है। वो एक आधे बार दिन में आके मुझे बोलता है, पर फिर वो समझ जाता है कि हां मम्मा ठीक नहीं हैं, ,लेकिन हां सब लोग हैं तो, हम मजबूत बने हुए हैं।’

दीपिका को कैसे हुआ कैंसर डिटेक्ट

आपको बता दें दीपिका कक्कड़ को कुछ दिन पहले अचानक पेट में दर्द हुआ। ऐसे में उन्होंने टेस्ट कराया, तो पता चला कि उनके पेट में ट्यूमर है। इसके बाद जब उन्होंने उस ट्यूमर का टेस्ट कराया, तो पता चला कि उस ट्यूमर में उन्हें सेकंड स्टेज का कैंसर है। फिप उनकी सर्जरी होने वाली थी, लेकिन तेज बुखार की वजह से डॉक्टर्स ने उसे टाल दिया। हालांकि, अब उनकी यह सर्जरी आने वाले कुछ दिनों में होगी।

दीपिका टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वो ससुराल सिमर का, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो, कहां हम कहां तुम जैसे टीवी शोज में दिखाई दे चुकी हैं। इसके अलावा वो नच बलिए, झलक दिखला जा और बिग बॉस 12 जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?