'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह अब मुंबई वापस आ गए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने लापता होने पर चुप्पी तोड़ी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह कुछ समय से काफी चर्चा में हैं। दरअसल 22 अप्रैल 2024 को वो लापता हो गए थे, जिसकी वजह से सभी लोग परेशान हो गए थे। ऐसे में उनके पिता ने दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। हालांकि, 25 दिन बाद गुरुचरण सिंह खुद ही वापस आ गए। वहीं अब हाल ही में गुरुचरण सिंह मुंबई वापस आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने लापता होने के बारे में चुप्पी तोड़ी है।
किस वजह से परेशान हुए थे गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह ने कहा, 'महामारी के बाद से, ऐसी कई चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे प्रभावित किया है। मैं 2020 में मुंबई छोड़कर दिल्ली वापस चला गया था, क्योंकि मेरे पापा की सर्जरी हुई थी। उसके बाद, मैंने अपने दम पर कई बिजनेस शुरू करने की कोशिश की, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं चला या तो काम ठीक से नहीं हुआ या जिन लोगों के साथ मैंने कोलैबोरेट किया, वो गायब हो गए। हमारा कई साल से संपत्ति विवाद भी चल रहा है और उस पर काफी पैसा भी खर्च हुआ है, तो इन सबकी वजह से मेरी आर्थिक स्थिति पर काफी बुरा असर पड़ा और इस वजह से मैं बहुत परेशान हो गया था।'
गुरुचरण सिंह को नहीं मिले हैं TMKOC के बकाया पैसे
गुरुचरण सिंह ने आगे कहा, 'मैं अपने पेरेंट्स की वजह से हमेशा आध्यात्मिक रहा हूं और जीवन के इस मोड़ पर जब मैं उदास महसूस कर रहा था, तब मैंने भगवान की ओर रुख किया। मैं आध्यात्मिक यात्रा पर गया। हालांकि, वहां से वापस आने की मेरी कोई प्लानिंग नहीं थी, लेकिन भगवान ने मुझे एक संकेत दिया और उसने मुझे घर लौटने पर मजबूर कर दिया। बहुत से लोगों को लगता है कि मैंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए गायब होने की प्लानिंग की थी, लेकिन यह सच नहीं है। अगर मुझे पब्लिसिटी चाहिए होती, तो मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर इंटरव्यू देता, जिसके लिए मुझे लंबे समय से मेरा बचा हुआ पैसा नहीं मिला है। मैं ऐसा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकता था, लेकिन मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।'
'मैं इंडस्ट्री के लोगों से मुझे सपोर्ट करने के लिए कह रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं और काम करना चाहता हूं। मैं अपने सारे लोन चुकाना चाहता हूं और वो काम के जरिए ही हो सकता है। मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। मुझे एहसास हुआ कि मैं जीवन में अपनी अन्य जिम्मेदारियां निभाते हुए भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रख सकता हूं। मैं जल्द ही शादी करके और जीवन में सेटल होने की प्लानिंग कर रहा हूं। एक बार ऐसा हो जाए तो मैं अपने पेरेंट्स को दिल्ली से मुंबई लेआउंगा, ताकि मैं उनकी देखभाल कर सकूं।'
और पढ़ें..
Salman Khan के घर फायरिंग केस, Lawrence Bishnoi के गुर्गो के खिलाफ 1700 पेज की चार्जशीट दाखिल