Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच

Published : Sep 24, 2025, 07:11 PM IST
Salman Khan And Aamir Khan

सार

Too Much with Kajol and Twinkle का आगाज 25 सितंबर को होने जा रहा है। पहले एपिसोड में सलमान और आमिर खान गेस्ट होंगे। इस दौरान भाईजान अपने पिता बनने की ख्वाहिश और उस पर आगे बढ़ने के विषय पर बात करेंगे।

Too Much with Kajol and Twinkle: टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का आगाज 25 सितंबर को होने जा रहा है। पहले एपिसोड में सलमान और आमिर खान गेस्ट होंगे। इस दौरान भाईजान अपने पिता बनने की ख्वाहिश और उस पर आगे बढ़ने के विषय पर बात करेंगे। ये शो हर गुरुवार प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा।

"टू मच" के टीजर ने दिया बड़ा हिंट

काजोल और ट्विंकल खन्ना की "टू मच" का पहला एपिसोड इसी हफ़्ते रिलीज होने वाला है। इसके पायलट एपिसोड के टीज़र पर गौर किया जाए, तो यह वाकई धमाकेदार होने वाला है! अपने पहले एपिसोड में, काजोल और ट्विंकल सलमान खान और आमिर खान को लेकर आ रही हैं, जो बिंदास तरीके से बात करते हुए नजर आएंगे। वहीं अब वे अपने दिल के अरमानों की सारी बातें खोल कर देंगे।

कब हुई सलमान खान और आमिर खान के बीच दोस्ती 

 इस शो में सलमान और आमिर खान की पहली बार दोस्ती कैसे हुई, इस पर उन्होंने कहा, "दरअसल, मुझे लगता है कि यह तब हुआ जब मैं रीना से तलाक ले रहा था। आपको याद है? आप रात के खाने के लिए आए थे, और तब सलमान और मैं पहली बार एक्चुअल में ठीक से जुड़े थे। क्योंकि इससे पहले मुझे लगता था कि भाई टाइम पर नहीं आता, हमको बहुत प्रॉब्लम होती थी, अंदाज़ अपना अपना में"।

 

 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इतना ही नहीं, सलमान ने भी रिश्तों को लेकर कुछ सलाह दी। पार्टनरशिप खत्म होने की वजहों पर विचार करते हुए उन्होंने कहा, "जब एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से ज़्यादा आगे बढ़ता है, तभी डिफरेंस आने लगते हैं, तभी इनसिक्योरिटी की भावना घर करने लगती है, इसलिए दोनों को साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। दोनों को एक-दूसरे का वर्डन कम करने की दिशा में काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- 
National Awards: SRK से ज्यादा तालियां मिली इस चाइल्ड आर्टिस्ट को, दिग्गजों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

कुंवारा बाप बनेंगे सलमान खान 

ht की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, जब आमिर ने सलमान के सामने सवाल को उल्टा करके पूछा, इस पर सलमान ने ऑनेस्टी से जवाब देते हुए कहा, "यार नहीं जमा तो नहीं जमा। अगर किसी को दोष देना है, तो मैं ही दोषी हूं।" लेकिन पार्टनरशिप की बात करें तो, यह एवरग्रीन कुंवारा लड़का शायद आखिरकार पिता बनने के बारे में सोच रहा है, हालांकि शादी की कोई संभावना नहीं है - उन्होंने कहा, "बच्चे तो होंगे ही, एक दिन, जल्द ही। बस बात यह है कि आखिरकार बच्चे तो होंगे ही, देखते हैं।"

काजोल और ट्विंकल के साथ टू मच का पहला एपिसोड कल, 25 सितंबर को प्रसारित होगा, तथा हर गुरुवार को एक नया एपिसोड प्रसारित होगा।

ये भी पढ़ें-

SRK और सलमान हुए पुराने, 6 टॉप ब्रांड्स की पहली पसंद बने सैयारा स्टार अहान पांडे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की