बिना नामी स्टार वाली OTT की वो वेब सीरीज, जो निकली सबसे फाड़ू, IMDb पर मिली 9.2 रेटिंग

Published : Jun 01, 2025, 11:58 AM IST

Web Series Aspirants: ओटीटी प्राइम वीडियो की वेब सीरीज एस्पिरेंट्स काफी धमाकेदार है। ये एंटरटेनमेंट के साथ मोटिवेशनल भी है। बता दें कि इसे IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है और ये इंडिया की टॉप रेटेड वेब सीरीज में से एक है। आइए, जानते हैं इसके बारे में...

PREV
16

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। वैसे, इनमें से ज्यादातर क्राइम थ्रिलर होती है, लेकिन कुछ कॉमेडी और मोटीवेशनल सीरीज भी होती है। ऐसे ही एक वेब सीरीज है एस्पिरेंट्स, जो काफी धमाका कर रही है।

26

वेब सीरीज एस्पिरेंट्स इतनी जबरदस्त है कि इसे आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 रेटिंग मिली है। दरअसल, इसकी कहानी और स्टारकास्ट की अदायगी इतनी शानदार है कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।

36

आपको बता दें कि वेब सीरीज एस्पिरेंट्स में कोई नामी कलाकार नहीं है। इसमें नवीन कस्तुरिया, नमिता दुबे, सनी हिंदुजा और शिवांकित सिंह परिहार हैं। इन चारों का एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

46

वेब सीरीज एस्पिरेंट्स का पहला सीजन 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था। इसमें यूपीएससी की तैयारी करने वालों के संघर्ष की कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया था।

56

वेब सीरीज एस्पिरेंट्स में यूपीएससी की तैयारी करने वाले 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो बाद में अलग हो जाते हैं। इसका सीजन 2 2023 में स्ट्रीम किया गया था। अब फैन्स इसके तीसरे सीजन का इंतजार है।

66

वेब सीरीज एस्पिरेंट्स के दोनों सीजन बंपर हिट रहे। इसकी वजह है इसकी सधी हुई और मोटिवेशनल कहानी। इस सीरीज को देखकर लोगों को जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।

Read more Photos on

Recommended Stories