भक्ति-कॉमेडी-वकील, इन 5 फिल्मों में दिखेगा Akshay Kumar का अलग-अलग अंदाज
Akshay Kumar Different Role In Upcoming Movies: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में है। आपको बता दें कि आने वाले टाइम में वे फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे। आइए, जानते हैं...

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 6 जून को रिलीज हो रही है। इसी मौके पर आपको अक्षय अपकमिंग फिल्मों में कौन से किरदारों में नजर आएंगे इस बारे में बता रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 एक कॉमेडी जोनर की फिल्म में है। इस बार इसमें कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री भी देखने मिलेगी। फिल्म में अक्षय जबरदस्त कॉमेडी करते नजर आएंगे। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है।
अक्षय कुमार पैन इंडिया फिल्म कन्नप्पा में भी नजर आएंगे। इसमें भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं।
अक्षय कुमार फिल्म जॉली एलएलबी 3 में वकील के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है।
अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल अहमद खान के निर्देशन में बनी है। ये भी एक कॉमेडी जोन वाली फिल्म है। इसमें भी अक्षय कॉमेडी करते नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में भी नजर आएंगे। इस फिल्म अक्षय एकदम डिफरेंट रोल में दिखेंगे। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

