नंबर 5 - फालतू (Faltu)
कास्ट - निहारिका चौकसे, आकाश आहूजा, महेश ठाकुर, राखी टंडन
चैनल - स्टार प्लस
'फालतू' इस हफ्ते भी टॉप-5 में बना हुआ है और उसे 2.2 रेटिंग के साथ यह पोजिशन हासिल हुई है। पिछले हफ्ते भी ये इसी नंबर पर था। यह सीरियल 2 नवंबर, 2022 से शुरू हुआ। अब तक इसके 69 एपिसोड हो चुके हैं।