TRP List Week 30: साल 2015 के 30वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने 'अनुपमा' को कड़ी टक्कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज का हाल..
एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर है। इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है। वहीं अनुपमा का टीआरपी की लिस्ट में बुरा हाल हो गया है। रुपाली गांगुली के इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है।
25
ये रिश्ता क्या कहलाता है-लाफ्टर शेफ 2
राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले हफ्ते इस लिस्ट में टॉप पर था। हालांकि, इस हफ्ते इसे 2.0 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान मिला है। 'लाफ्टर शेफ 2' 27 जुलाई को ऑफ एयर हो गया है, लेकिन तब भी इसे टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। इसे 2.0 रेटिंग मिली है।
35
तारक मेहता का उल्टा चश्मा-उड़ने की आशा
दिलीप जोशी स्टारर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में भी काफी उथल पुथल हो गई है। इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गया है है। उड़ने की आशा को इस लिस्ट में छठी पोजीशन मिली है।
शरद केलकर के शो 'तुम से तुम तक' को टीआरपी लिस्ट में 1.7 रेटिंग के साथ सातवीं पोजीशन मिली है। वहीं टीआरपी लिस्ट में आठवें नंबर पर दीपिका सिंह के शो मंगल लक्ष्मी का नाम है।
55
मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर-वसुधा
अगस्त के पहले हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर का नाम शामिल है। इस शो को 9वीं रेटिंग मिली है। टीवी शो वसुधा को 10वीं पोजीशन मिली है।