टीवी एक्टर माही विज और जय भानुशाली के जुड़वा बच्चों में से एक की हो गई थी मौत, मन्नतों के बाद हुए थे बच्चे

Published : Jul 27, 2023, 07:57 PM IST
Mahhi Vij - Jay Bhanushali

सार

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे । लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई थी । माही और भानुशाली एक बेटी है, जिसका नाम तारा है। जय और माही और दो चाइल्ड राजवीर और खुशी के फोस्टर पेरेंटस हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । माही विज और जय भानुशाली ( mahhi vij, jay bhanushali ) बेहद पॉप्युलर सेलेब्रिटी हैं । दोनों अक्सर खुद से जुड़ी इंफर्मेशन सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं । माही ने हाल ही में अपने बेटे को खोने की बात कही थी ।

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे । लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई थी । माही और भानुशाली एक बेटी है, जिसका नाम तारा है। जय और माही और दो चाइल्ड राजवीर और खुशी के फोस्टर पेरेंटस हैं ।

जब माही की खुशियों को लगा ग्रहण

माही और भानुशाली ने कभी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कभी कोई बात सीक्रेट नहीं रखी । उनके फैंस को ये बात अच्छे से पता है कि दोनों को अपने पहले बच्चे के लिए काफी जद्दोज़हद करनी पड़ी थी । इस फैमिली को मनचाही मुराद मिली जरुर थी, लेकिन उनकी खुशियों को ग्रहण भी लग गया था । माही विज ने हाल ही में आईवीएफ टेक्नीक से प्रेग्नेंसी के दौरान हुई एक दुखद घटना को बताया था ।

बेबी बॉय को हो गई मौत

माही विज ने 'ईटाइम्स' को बताया कि आईवीएफ प्रेग्नेंसी ( ivf pregnancy ) के दौरान अपने जुड़वां बच्चों में से एक बच्चे की मौत हो जाने का दर्दनाक घटना के बारे में बताया था । ये बच्चा बेटी तारा के साथ ही पैदा हुआ था, जो एक बेबी बॉय था । इससे पहले जब एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली को अपने जुड़वा बच्चों के बारे में पता चला था तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था ।

एक बच्चा ही बचने की दी गई थी इंफर्मेशन

माही विज ने बताया कि 'आईवीएफ में एक साथ कई चाइल्ड होने की संभावना होती है । इस तकनीक से हमारे दो बच्चे थे, हालांकि इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी । हालांकि डॉक्टर ने दंपत्ति को चेता दिया था कि इनमें से कोई बच्चा बचेगा । माही ने बताया कि हम दोनों अपने बच्चों को लेकर बहुत पजेसिव हो गए थे। हम चाह रहे थे, दोनों बच्चे सुरक्षित रहे हालांकि ईश्वर को कुछ और ही मंज़ूर था ।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की