टीवी एक्टर माही विज और जय भानुशाली के जुड़वा बच्चों में से एक की हो गई थी मौत, मन्नतों के बाद हुए थे बच्चे

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे । लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई थी । माही और भानुशाली एक बेटी है, जिसका नाम तारा है। जय और माही और दो चाइल्ड राजवीर और खुशी के फोस्टर पेरेंटस हैं ।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । माही विज और जय भानुशाली ( mahhi vij, jay bhanushali ) बेहद पॉप्युलर सेलेब्रिटी हैं । दोनों अक्सर खुद से जुड़ी इंफर्मेशन सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं । माही ने हाल ही में अपने बेटे को खोने की बात कही थी ।

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे । लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई थी । माही और भानुशाली एक बेटी है, जिसका नाम तारा है। जय और माही और दो चाइल्ड राजवीर और खुशी के फोस्टर पेरेंटस हैं ।

Latest Videos

जब माही की खुशियों को लगा ग्रहण

माही और भानुशाली ने कभी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कभी कोई बात सीक्रेट नहीं रखी । उनके फैंस को ये बात अच्छे से पता है कि दोनों को अपने पहले बच्चे के लिए काफी जद्दोज़हद करनी पड़ी थी । इस फैमिली को मनचाही मुराद मिली जरुर थी, लेकिन उनकी खुशियों को ग्रहण भी लग गया था । माही विज ने हाल ही में आईवीएफ टेक्नीक से प्रेग्नेंसी के दौरान हुई एक दुखद घटना को बताया था ।

बेबी बॉय को हो गई मौत

माही विज ने 'ईटाइम्स' को बताया कि आईवीएफ प्रेग्नेंसी ( ivf pregnancy ) के दौरान अपने जुड़वां बच्चों में से एक बच्चे की मौत हो जाने का दर्दनाक घटना के बारे में बताया था । ये बच्चा बेटी तारा के साथ ही पैदा हुआ था, जो एक बेबी बॉय था । इससे पहले जब एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली को अपने जुड़वा बच्चों के बारे में पता चला था तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था ।

एक बच्चा ही बचने की दी गई थी इंफर्मेशन

माही विज ने बताया कि 'आईवीएफ में एक साथ कई चाइल्ड होने की संभावना होती है । इस तकनीक से हमारे दो बच्चे थे, हालांकि इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी । हालांकि डॉक्टर ने दंपत्ति को चेता दिया था कि इनमें से कोई बच्चा बचेगा । माही ने बताया कि हम दोनों अपने बच्चों को लेकर बहुत पजेसिव हो गए थे। हम चाह रहे थे, दोनों बच्चे सुरक्षित रहे हालांकि ईश्वर को कुछ और ही मंज़ूर था ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी