
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मामले कई बार सुनने को मिलते हैं। वैसे, मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच का शिकार एक्ट्रेसेस के साथ एक्टर भी हो चुके हैं। इस बार हम बात करें रहे टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर (Sonal Vengurlekar) की, जो सेक्शुअल हैरेसमेंट का शिकार हुईं और उन्होंने खुद के साथ हुए गलत के बारे में जब बताया तो वो काफी चौंकाने वाला था। बता दें कि सोनल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कम उम्र में की थी। उनके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट की घटना तब हुई जब वे 19 साल कीं थीं।
सोनल वेंगुर्लेकर द्वारा कास्टिंग काउच का खुलासा
सोनल वेंगुर्लेकर ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में भयानक खुलासा किया था। इस हादसे के बाद वे काफी दिनों तक मेंटर ट्रॉमा में थी। उन्होंने बताया था- "जब मैं 19 साल की तब इंडस्ट्री के कास्टिंग डायरेक्टर और फोटोग्राफर राजा बजाज ने मेरे साथ गलत किया था। 2018 की बात है, मुझे राजा बजाज के ऑफिस में एक रोल के लिए ऑडिशन देने बुलाया गया था। मैं उस रोल के लिए काफी एक्साइडेट थी और ऑफिस पहुंचीं थीं। मैंने ऑडिशन तो दिया, लेकिन वो परफेक्ट नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने मुझसे एक शूट में हेल्प करने की बात की ताकि मैं अपने काम में परफेक्ट हो सकूं"।
सोनल वेंगुर्लेकर बोला- उन्होंने मेरे ब्रेस्ट पर..
सोनल वेंगुर्लेकर ने इंटरव्यू में आगे बताया- "राजा बजाज को शूट में हेल्प करने मैं तैयार हो गई। मैं उस शूट का पार्ट नहीं थी फिर भी उसने मुझे कुछ कॉस्ट्यूम ट्राई करने के लिए दिए, मुझे थोड़ा अजीब लगा। फिर उसने जबरदस्ती मेरे ब्रेस्ट पर क्रीम लगाने की कौशिश की, उनकी इस हरकत से मेरे होश उड़ गए। मैं बहुत ज्यादा घबरा गई थी। हद तो तब हुई जब रात में वो मेरे कमरे में आ गया। वो मुझे कुछ तंत्र विद्या सिखाने की बात करने लगा"।
जबरदस्ती कपड़े उतारने की कौशिश- सोनल वेंगुर्लेकर
सोनल वेंगुर्लेकर ने आगे बताया- "वो कहने लगा ये तंत्र विद्या मुझे उसके साथ बिना कपड़ों के करने होगी। इतना ही नहीं वो जबरदस्ती मेरे कपड़े उतारने की कोशिश करने लगा। मैं अंदर ही अंदर बहुत घबरा गई और सोचने लगी इससे कैसे बचा जाए। मैंने हिम्मत जुटाई और वहां से किसी तरह भाग खड़ी हुई। इसके बाद मैंने राजा बजाज के खिलाफ शिकायत भी की थी"। आपको बता दें कि राजा बजाज टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज के पिता हैं।
सोनल वेंगुर्लेकर का करियर
सोनल वेंगुर्लेकर ने 2012 में अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। वे दिल दोस्ती डांस शो में नजर आईं। फिर 2014 में उन्हें शास्त्री सिस्टर्स जैसे फेमस सीरियल में काम करने का मौका मिला। वे ये वादा रहा, ये तेरी गलियां, लाल इश्क जैसे टीवी सीरियलों में भी नजर आईं। 2020-21 में उन्हें स्टार भारत के शो गुप्ता ब्रदर्स में काम किया। वे स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये है चाहतें में भी नजर आईं। 2022 में सोनल सोनी टीवी के शो मेरे साई और फिर परिणीति में नजर आईं। उन्होंने कुंडली भाग्य में भी काम किया। इसी साल आए शो डोरी में भी सोनल ने अहम किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें…
Bigg Boss 18 के 14 CONFIRMED कंटेस्टेंट्स! चौंका देंगे 2 बड़े नाम
अब तक कितनी हसीनाएं बनी BIGG BOSS की विनर, यहां देखें सबके नाम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।