क्या इस साल बिग बॉस 19- Khatron Ke Khiladi 15 नहीं होंगे ऑन एयर, जानें कहां फंसा पेंच

Published : May 14, 2025, 09:53 AM IST
bigg boss 19 and khatron ke khiladi 15

सार

Bigg Boss 19-Khatron Ke Khiladi 15 Update: सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें इस साल टीवी के दो मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15 ऑन एयर नहीं हो पाएंगे। जानते हैं वजह। 

Bigg Boss 19-Khatron Ke Khiladi 15 New Update: हर साल टीवी के 2 मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) और खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) के नए सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दोनों ही शोज की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। इसी बीच दोनों ही शोज को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। जो जानकारी सामने आई है, उसे सुनने के बाद फैन्स को बड़ा झटका लग सकते हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ही शो यानी बिग बटस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15 ऑनएयर नहीं हो पाएंगे। बताया जा रहा है कि दोनों ही शोज को नए प्रोड्यूसर नहीं मिल रहे हैं। आपको बता दें कि जब से प्रोड्यूसर बानी जे एशिया ने इन दोनों शोज से अपने हाथ पीछे खींचे हैं, तभी से दोनों शोज पर खतरा मंडरा रहा है।

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी को लेकर अपडेट्स

पिछले काफी समय से टीवी के दोनों शो यानी सलमान खान का बिग बॉस और रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी को लेकर कई खबरें सामने आई। बताया गया था कि दोनों ही शोज के मेकर्स नए प्रोड्यूसर्स की तलाश कर रहे हैं। फिर सुनने में आया कि शोज को किसी दूसरे चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दें लंबे समय से प्रोड्यूसर और चैनल के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। वहीं, ताजा जानकारी यह है कि प्रोड्यूसर्स खुद को चैनल से अलग कर चुके हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो दोनों ही शोज के मेकर्स ने कंटेस्टेंस्ट्स को अप्रोच करना तक शुरू कर दिया था। खतरों के खिलाड़ी 15 के कुछ फाइनल प्रतिभागियों के नाम भी सामने आ गए थे।

अटक गए बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल शो को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं है। अभी मेकर्स दूसरे चैनल्स से बातचीत कर रहे हैं और कोशिश की जा रही है कि कोई चैनल इन शोज के लिए तैयार हो जाए। हालांकि, अभी तक किसी ने भी हामी नहीं भरी है। वहीं, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को लेकर फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं। फैन्स दोनों ही शोज के ताजा अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें