
Yuvika Chaudhary Shares Her Painful IVF Journey :एक्ट्रेस युविका चौधरी ने मां बनने के लगभग 7 महीने बाद अपना दर्द भरा अनुभव शेयर किया है। उनकी मानें तो मां बनने से पहले उनकी 3 साल की IVF जर्नी बेहद दर्द भरी रही है। उनके मुताबिक़, एक वक्त ऐसा आया, जब स्थिति को सामान्य बनाने के लिए उन्होंने खुद से इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया था। युविका के मुताबिक़, एक ओर जहां एग फ्रीजिंग के लिए संघर्ष करना था तो दूसरी ओर अपने वर्क कमिटमेंट्स को भी मैनेज काना था। उनके मुताबिक़, IVF ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें दर्द और बार-बार इंजेक्शन लेने की आदत पड़ गई थी।
युविका चौधरी ने ई-टाइम्स से बातचीत में अपनी IVF जर्नी और इसके दौरान हुए दर्द के बारे में बताते हुए कहा, "फिर आदत पड़ गई। कभी आप पेट पर (इंजेक्शन) ले रहे हो कभी जांघ पर। एक वक्त ऐसा आया, जब मैंने अपने आप से इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया। यह बहुत नॉर्मल और मेरे लिए हर दिन का काम बन गया था। मुझे उस दर्द की आदत हो गई थी। हार्मोनल असंतुलन तो था ही, जिसे संभाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।"
युविका के मुताबिक़, उनके इस मुश्किल वक्त में उन्हें पति प्रिंस नरूला और घर वालों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने उनका आभार जताया और कहा कि जब आपके हारमोन साथ नहीं देते तो आपको ऐसा एहसास होता है कि आप पहले जैसे नहीं रहे। वे कहती हैं, "मैं उस दौर से काफी गुजरी हूं और यह बेहद मुश्किल था।" युविका ने आगे कहा, 'जब आपको अपने परिवार का साथ मिलता है तो चीजें आसान हो जाती हैं। शुक्र है कि IVF के पहले ट्रायल में ही मैंने कंसीव कर लिया। शुरुआत में मुझे प्रोसेस के बारे में पता नहीं था और ऐसा लगता कि एग फ्रीजिंग को IVF कहा जाता है। लेकिन जब मैं तीन साल तक लगातार एग फ्रीजिंग की प्रोसेस से गुजरी तो मुझे पता चला कि यह बस एक एग फ्रीजिंग प्रोसेस है। मैं खुशकिस्मत हूं कि सबकुछ अच्छे से हो गया।"
'ओम शांति ओम' और 'सब कुशल मंगल' जैसी फिल्मों में नज़र आईं युविका चौधरी ने 12 अक्टूबर 2018 को 'एमटीवी रोडीज 12', 'स्प्लिट्स विला 8', 'बिग बॉस 9' और 'नच बलिए 9' के विजेता प्रिंस नरूला से शादी की। 19 अक्टूबर 2024 को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने एकलीन रखा है।