मां बनने से पहले 3 साल बेहद दर्द से गुजरी एक्ट्रेस! पड़ गई थी इंजेक्शन लेने की आदत

Published : May 13, 2025, 07:54 PM IST
Yuvika Chaudhary IVF Journey

सार

Yuvika Chaudhary Shares IVF Journey :युविका चौधरी ने मां बनने के अपने कठिन सफर के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे IVF ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें दर्द और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

Yuvika Chaudhary Shares Her Painful IVF Journey :एक्ट्रेस युविका चौधरी ने मां बनने के लगभग 7 महीने बाद अपना दर्द भरा अनुभव शेयर किया है। उनकी मानें तो मां बनने से पहले उनकी 3 साल की IVF जर्नी बेहद दर्द भरी रही है। उनके मुताबिक़, एक वक्त ऐसा आया, जब स्थिति को सामान्य बनाने के लिए उन्होंने खुद से इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया था। युविका के मुताबिक़, एक ओर जहां एग फ्रीजिंग के लिए संघर्ष करना था तो दूसरी ओर अपने वर्क कमिटमेंट्स को भी मैनेज काना था। उनके मुताबिक़, IVF ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें दर्द और बार-बार इंजेक्शन लेने की आदत पड़ गई थी।

IVF के दर्द को लेकर क्या बोलीं युविका चौधरी

युविका चौधरी ने ई-टाइम्स से बातचीत में अपनी IVF जर्नी और इसके दौरान हुए दर्द के बारे में बताते हुए कहा, "फिर आदत पड़ गई। कभी आप पेट पर (इंजेक्शन) ले रहे हो कभी जांघ पर। एक वक्त ऐसा आया, जब मैंने अपने आप से इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया। यह बहुत नॉर्मल और मेरे लिए हर दिन का काम बन गया था। मुझे उस दर्द की आदत हो गई थी। हार्मोनल असंतुलन तो था ही, जिसे संभाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।"

युविका चौधरी ने जताया अपनी फैमिली का आभार

युविका के मुताबिक़, उनके इस मुश्किल वक्त में उन्हें पति प्रिंस नरूला और घर वालों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने उनका आभार जताया और कहा कि जब आपके हारमोन साथ नहीं देते तो आपको ऐसा एहसास होता है कि आप पहले जैसे नहीं रहे। वे कहती हैं, "मैं उस दौर से काफी गुजरी हूं और यह बेहद मुश्किल था।" युविका ने आगे कहा, 'जब आपको अपने परिवार का साथ मिलता है तो चीजें आसान हो जाती हैं। शुक्र है कि IVF के पहले ट्रायल में ही मैंने कंसीव कर लिया। शुरुआत में मुझे प्रोसेस के बारे में पता नहीं था और ऐसा लगता कि एग फ्रीजिंग को IVF कहा जाता है। लेकिन जब मैं तीन साल तक लगातार एग फ्रीजिंग की प्रोसेस से गुजरी तो मुझे पता चला कि यह बस एक एग फ्रीजिंग प्रोसेस है। मैं खुशकिस्मत हूं कि सबकुछ अच्छे से हो गया।"

शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं युविका चौधरी

'ओम शांति ओम' और 'सब कुशल मंगल' जैसी फिल्मों में नज़र आईं युविका चौधरी ने 12 अक्टूबर 2018 को 'एमटीवी रोडीज 12', 'स्प्लिट्स विला 8', 'बिग बॉस 9' और 'नच बलिए 9' के विजेता प्रिंस नरूला से शादी की। 19 अक्टूबर 2024 को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने एकलीन रखा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?