एक्टिंग के चस्के ने छुड़वाया क्रिकेट, TV पर कमाया नाम पर नशे ने कर दिया बर्बाद

भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला ने एक्टिंग के लिए क्रिकेट छोड़ दिया, लेकिन नशे की लत ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। विश्व कप खेलने वाले सलिल ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उथल-पुथल भरी रही।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टिंग एक ऐसा चस्का है, जिसके लिए कई लोग अपना बना बनाया करियर तक दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक इंडियन क्रिकेटर के साथ, जो लाखों दिलों पर राज करता था, लेकिन एक्टिंग में नाम कमाने उसने अपना करियर छोड़ दिया। ये शख्स और कोई नहीं बल्कि सलिल अंकोला (Sahil Ankola) है। सलिल ने सचिन तेंदुलकर के साथ भारत के लिए विश्व कप खेला। उन्होंने 1989 से 1997 तक 20 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले। 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की टीम के लिए भी खेला। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला लेकिन पांच ओवर में एक भी विकेट नहीं ले पाए। खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने खेल छोड़ दिया और एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई।

Latest Videos

सलिल अंकोला का टीवी पर डेब्यू

सलिल अंकोला को एक्टिंग का चस्का टीवी की दुनिया में लेकर आ गया। 28 साल की उम्र में यानी 1997 में उन्होंने टीवी सीरियल चाहत और नफरत से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस शो के अलावा उन्होंने कोरा कागज, कहता है दिल, विक्राल और गबराल, नूरजहां, जिंदगी तेरी मेरी कहानी, सीआईडी, करम अपना अपना,प्यार का बंधन और रिश्ते जैसे सीरियलों में काम किया। उन्हें अपने लुक और पर्सनैलिटी की वजह से खूब पसंद किया गया। उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग खूब बढ़ी, लेकिन उनके टीवी शोज खास कमाल नहीं कर पाए और न ही टीआरपी में खास रेटिंग मिल पाई। आपको बता दें कि सलिल टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 1 के प्रतिभागी भी रहे हैं।

टीवी छोड़ सलिल अंकोला ने किया बॉलीवुड का रुख

सलिल अंकोला के टीवी सीरियलों में खास कमाल नहीं किया तो उन्होंने टीवी की दुनिया को छोड़कर बॉलीवुड का रुख किया। उन्होंने 2000 में आई संजय दत्त और महिमा चौधरी की फिल्म कुरूक्षेत्र से फिल्मों में कदम रखा। फिर वे फिल्म पिता में नजर आए, जो 2002 में आई थी। 2003 में सलिल, ईशा देओल और जायद खान की फिल्म चुरा लिया है तुमने में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने रिवायत,तेरा इंतजार, एकता, द पावर जैसी फिल्मों में काम किया।

नशे की लगी सलिल अंकोला को लत

खबरों की मानें तो सलिल अंकोला ने 2008 के बाद टीवी और फिल्मों के ऑफर्स रिजेक्ट करना शुरू कर दिए थे। इसकी सबसे बड़ी जो वजह सामने आई थी वो यह थी कि उन्हें नशे की लत लग गई थी। नशे में डूब जाने के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया। फिर उन्होंने खुद को रिहैब सेंटर में एंड्रोल करवाया। यहां उनका इलाज हुआ और उन्होंने 2013 में सावित्री - एक प्रेम कहानी सीरियल के साथ टेलीविजन पर वापसी की। इसके अलावा उन्होंने कर्मफल दाता शनि शो में सूर्य देव की भूमिका भी निभाई।

ट्रेजिडी से भरी है सलिल अंकोला की पर्सनल लाइफ

सलिल अंकोला ने परिणीता से शादी की थी और कपल के 2 बच्चे हुए, लेकिन एक्टर की नशे की लत से परेशान होकर पत्नी घर छोड़कर अपने पेरेंट्स के घर रहने चली गई। कपल की पर्सनल लाइफ में शादी के कुछ महीनों बाद से खटपट शुरू हो गई थी। 4 साल तक परिणीता बच्चों के साथ अपने मां-बाप के घर रही। फिर 2011 में परिणीता-सलिल का तलाक हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो 2013 में परिणीता ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसके बाद सलिल ने रिया बनर्जी से शादी। बता दें कि 2020 में सलिल को इंडियन क्रिकेट टीम सीनियर सिलेक्शन कमेटी का मेंबर बनाया गया।

ये भी पढ़ें…

TV पर धमाकेदार कमबैक कर रहे ये 8 STARS, क्या मचेगी TRP में खलबली

इकलौती PHOTO, जिसमें साथ नजर आईं थीं धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, आपने देखी?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल