Bigg Boss 18 Highlights: घर में जमकर घमासान, सबसे भिड़ा ये शख्स, होगा घर से OUT

Published : Oct 16, 2024, 08:47 AM IST
Bigg Boss 18 Highlights

सार

बिग बॉस 18 से जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो बीती रात का एपिसोड तनावपूर्ण रहा। खबर है कि चुम दरंग के साथ तीखी बहस के बाद अविनाश मिश्रा को बाहर कर दिया गया है। 10 नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स ने मिलकर अविनाश को बेघर करने का फैसला किया।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी घमासान देखने को मिल रहा है। अब बिग बॉस के घर में ऐसा कुछ देखने को मिलने वाला है जो काफी चौंकाने वाला तो होगा ही साथ पहले कभी ऐसा देखने को भी नहीं मिला। आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 प्रतिभागी नॉमिनेट हुए हैं। इसी बिग बॉस ने घरवालों के सामने ऐसी शर्त रख दी कि सभी ने मिलकर एक शख्स को घर से बेघर करने का फैसला कर लिया। आपको बता दें कि अविनाश मिश्रा का घर से एविक्शन हो गया है।

क्या हुआ बिग बॉस 18 के घर में

Bigg Boss 18 के बुधवार के एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट्स लिविंग एरिया में बैठे हैं। इसी बीच बिग बॉस सबसे कहते है कि अगर घरवाले चाहते हैं कि घर में राशन आकर घर का भविष्य अच्छा हो तो अभी के अभी आपको दो घरवालों को जेल में कैद करना होगा या फिर किसी एक को घर से बेघर करना होगा। इसके बाद अविनाश मिश्रा कहते हैं-हम तो चाहते हैं कि अविनाश जेल में जाए। इसके बाद आरफीन खान से उनकी तीखी झड़प होती है और वो कहते हैं- मेरे से मत उलझो। दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होने लगती है। अविनाश आग बबूला हो जाते हैं और कहते हैं- किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं तो सब निकलकर बाहर आते हैं।

 

 

चुम दरंग से भिड़े अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा और आरफीन खान में जमकर बहस होती है। फिर आरफीन उन्हें चुप रहने को कहते हैं। तभी चुम दरंग बीच में आकर दोनों को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन अविनाश उनसे कहते हैं- मुझसे बात करो, उनसे मत बात करो। इसके बाद चुम भी अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं- हम बोल रहे हैं, लेकिन तुम सुन कहां रहे हो। फिर आफरीन साइड हो जाते हैं कि अविनाश-चुम में बहस शुरू हो जाती है। चुम गलत शब्दों का यूज करती हैं तो अविनाश और भड़क जाते हैं। पूरे घर का माहौल बहुत ज्यादा गरम हो जाता है। जैसे-जैसे बहस तेज होती है अविनाश अपना आपा खो बैठते हैं और ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। घर के अन्य सदस्यों को बीच-बचाव करने के आना पड़ता है।

अविनाश होंगे एविक्ट

घरवालों के बीच जबरदस्त घमासान और बहसबाजी देखने के बाद बिग बॉस अनाउंसमेंट करते हैं। वे कहते है कि अविनाश मिश्रा को इसी वक्त घर से बेघर किया जाता हैं। इस खबर से अविनाश की दोस्त ईशा और एलिस को जोरदार झटका लगता है। आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे।

ये भी पढ़ें...

इकलौती PHOTO, जिसमें साथ नजर आईं थीं धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, आपने देखी?

इन 4 फिल्मों में दिखेगा Salman Khan का धांसू कैमियो, 2 आएंगी 2024 में

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?