'रेप, अननेचुरल सेक्स और वीडियो भी बनाए...', एक्ट्रेस का वो सनसनीखेज खुलासा!

Published : Oct 15, 2024, 06:12 PM IST
Chahat Khanna

सार

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपने दूसरे पति फरहान मिर्ज़ा पर रेप और उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि फरहान नशे में उनके साथ अननेचुरल सेक्स करता था और वीडियो भी बनाता था। चाहत की यह दूसरी शादी थी जो तलाक में खत्म हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस चाहत खन्ना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रही हैं। वे दो बार शादी कर चुकी हैं और बदकिस्मती से दोनों बार तलाक पर उनका रिश्ता ख़त्म हुआ। खास बात यह है कि दोनों बार एक्ट्रेस ने पति पर उत्पीड़न के आरोप लगाए। लेकिन दूसरे पति फरहान शाहरुख़ खान मिर्ज़ा पर तो उन्होंने ऐसे आरोप लगाए थे कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उनका पति फरहान मिर्ज़ा नशे की हालत में ना केवल उनका रेप करता था, बल्कि उनके साथ अननेचुरल सेक्स करता था और अपनी हरकतों का वीडियो भी रिकॉर्ड करता था। चाहत ने एक बातचीत में आपबीती भी शेयर की थी।

हर हालत में चाहत से सेक्स चाहता था फरहान मिर्ज़ा!

चाहत खन्ना ने 2018 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले दावे किए थे। चाहत ने बताया था कि एक बार उन्हें अपने ब्रेस्ट में दर्द हो रहा था तो उन्होंने फरहान से उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहा। बार-बार निवेदन करने पर भी वह उन्हें अस्पताल नहीं ले गया। बकौल चाहत, "उसने मेरी सेहत की परवाह किए बिना मुझसे कहा कि वह सेक्स करना चाहता है और उसने ऐसा किया भी। उस वक्त मुझे महसूस हो गया कि अगर मैं मर भी जाऊं तो भी उसे परवाह नहीं होगी।"

आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न से भी गुजरीं चाहत खन्ना!

चाहत ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा था, " सिर्फ सेक्शुअल एब्यूज ही नहीं, मैंने आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न भी झेला। घर के माहौल ने मुझे पागल कर दिया था। उसने मुझ पर प्रॉस्टीट्यूशन और एक को-स्टार के साथ संबंध रखने का आरोप भी लगाया। वह मेरे शो (क़ुबूल है) के सेट पर अचानक पहुंच जाता था और अगर मुझे अपने को-स्टार के साथ हाथ मिलाते या गले लगते देख लेता तो हंगामा खड़ा कर देता था।जब मुझे उसी को-एक्टर की गृह प्रवेश की पार्टी का इनविटेशन आया तो वह भड़क गया और बोला कि मैं उसे डेट कर रही हूं।"

बेटियों को लेकर भी था फरहान को शक!

चाहत ने इसी बातचीत में यह भी कहा था कि फरहान यह शक भी करता था कि उनकी बेटियां भी उसकी नहीं है। उनके मुताबिक़, दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बेहद मेंटल ट्रामा से गुजरना पड़ा था। चाहत की मानें तो डिलीवरी से 4 दिन पहले फरहान ने उन्हें घर से निकल जाने के लिए कह दिया था। एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि वे इस शादी से निकल नहीं पा रही थीं, क्योंकि फरहान उन्हें ख़ुदकुशी की धमकी देता था। फरहान से चाहत की दो बेटियां हैं।

चाहत ने फरहान के खिलाफ केस दर्ज किया था

चाहत खन्ना ने फरहान के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। उन्होंने अपनी FIR में दावा किया था कि फरहान ड्रग्स के नशे में उनके साथ अननेचुरल सेक्स करता था। इस मामले में आखिरी बार 2021 में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी और फरहान मिर्ज़ा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। फरहान ने उन पर लगे आरोपों को गलत बताया था।

ऐसी रही थी चाहत खन्ना की पहली शादी

चाहत खन्ना ने पहली शादी 2006 में बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से की थी। उस वक्त शादी से पहले दोनों ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। कुछ ही महीनों बाद चाहत ने भरत और उनके परिवार पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक मांग लिया था। 2007 में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। चाहत ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया था, "कई लोगों को लगता है कि मैं दोनों शादियों से बाहर निकली। लेकिन यह सही नहीं है। पहली शादी में मुझे घर से निकला दिया गया था और कहा गया था कि वापस मत लौटना। मैं अस्पताल में थी और मेरे पति और ससुराल वालों ने मेरे परिवार को कह दिया था कि वे मुझे वहां से ले जाएं। वे मुझे वापस नहीं चाहते थे। यह घरेलू हिंसा का केस था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो चाहत खन्ना ने टीवी पर 'हीरो : भक्ति ही शक्ति है', 'कुमकुम : प्यारा सा बंधन', 'काजल', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कुबूल है' और 'डर सबको लगता है' जैसे शोज में काम किया था। वे 'थैंक यू', 'प्रस्थानम' और 'यात्रीज' जैसी फिल्मों में भी नज़र आई हैं।

और पढ़ें…

जब सलमान खान के पास पहुंचा अंडरवर्ल्ड डॉन का आदमी, फिर लात-घूसे, चीख-पुकार और...

बाबा सिद्दीकी मामले से SRK ने क्यों बनाई दूरी, वजह है लॉरेंस बिश्नोई?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?