35 साल बाद लौट रहा SRK का शो फौजी, ये होगी स्टारकास्ट, जानें कब शुरू होगा सीरियल

शाहरुख खान का आइकॉनिक सीरियल फौजी 35 साल बाद दोबारा शुरू हो रहा है। 'फौजी 2' इसी साल दूरदर्शन पर विक्की जैन और गौहर खान सहित नए कलाकारों के साथ शुरू होगा। इसे प्रोड्यूसर संदीप सिंह हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से पहले दूरदर्शन के कुछ सीरियलों में काम किया था। उनका डेब्यू सीरियल मोस्ट वॉच फौजी (Fauji) है, जिसे लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें 35 साल बाद शाहरुख के सीरियल फौजी की वापसी नए वर्जन फौजी 2 (Fauji) के साथ हो रही है। इसे इसी साल दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि, इसमें इस बार शाहरुख नहीं बल्कि नई स्टारकास्ट नजर आएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर फौजी 2 से जुड़ी अपडेट शेयर की है।

 

Latest Videos

 

दूरदर्शन के सीरियल फौजी 2 को लेकर अपडेट

1989 के शाहरुख खान के सीरियल फौजी का नया वर्जन फौजी 2 के साथ लौट रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर फौजी 2 को लेकर अपडेट शेयर की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- संदीप सिंह ने फौजी 2 लॉन्च किया, शाहरुख का आइकॉनिक धारावाहिक का नया अवतार, 1989 का धारावाहिक #फौजी जिसमें #शाहरुख खान ने अभिनय किया था, एक नए वर्जन के साथ लौट रहा है। बता दें कि संदीप सिंह दूरदर्शन के साथ मिलकर फौजी 2 का मॉर्डन वर्जन लेकर आ रहे हैं। ये सीरियल इसी साल टेलीकास्ट किया जाएगा, हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट रिवील नहीं की गई है।

फौजी 2 की स्टारकास्ट

प्रोड्यूसर संदीप सिंह के नए सीरियल फौजी 2 में लीड रोल में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन और गौहर खान होंगे। इनके अलावा सीरियल में 12 नए चेहरों को लॉन्च किया जाएगा। इनके नाम आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्र सोनी, अमरदीप फोगट, अयान मनचंदा, नील सतपुड़ा, सुवंश धर, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानसी और सुष्मिता भंडारी हैं। बता दें कि जानेमाने सिगंर सोनू निगम ने फौजी 2 के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी है। बताया जा रहा है कि सीरियल में 11 गाने होंगे, जिसका संगीत श्रेयस पुराणिक ने तैयार किया है। इसमें शरद केलकर का वॉयस ओवर है। फौजी 2 के प्रोड्यूसर संदीप सिंह और को-प्रोड्यूसर विक्की जैन-जफर मेहंदी है। समीर हल्लीम इसके क्रिएटिव हेड और फौजी 2 का निर्देशन अभिनव पारीक ने किया है।

ये भी पढ़ें…

कौन है सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा, कितनी है FEES, जानें सालाना कमाई

कौन है ये TV एक्ट्रेस जो इस वजह से बन गई थी हड्डियों का ढांचा, खौफनाक है सच

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha