नहीं रहे 'द कपिल शर्मा शो' फेम कॉमेडियन अतुल परचुरे, इस बीमारी से हुआ निधन

कॉमेडियन और एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। वे 'द कपिल शर्मा शो' और कई फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' में बॉडीगार्ड, बिंदू के पिता और अन्य अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन और एक्टर अतुल परचुरे का निधन हो गया है। वे 57 साल के थे और कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। 14 अक्टूबर को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। अतुल परचुरे ना केवल टीवी के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर थे, बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। वे वैसे तो मराठी एक्टर थे, लेकिन हिंदी फिल्मों में शानदार अभिनय से उन्होंने पहचान बनाई थी। उउनकी मशहूर फिल्मों में 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'खट्टा मीठा', 'ऑल द बेस्ट' आदि शामिल हैं।

कैंसर के बीच काम की कमी से टूट गए थे अतुल परचुरे

Latest Videos

2023 में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में अतुल परचुरे ने अपने कैंसर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं मानसिक रूप से तैयार था कि मेरे साथ कुछ तो गड़बड़ है।" इसी बातचीत में उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि काम ना मिलने की वजह से उनकी रातों की नींद उड़ी हुई थी। अतुल ने कहा था, "ऐसा नहीं है कि मेरे दिमाग में निगेटिव ख़याल नहीं आते। मैंने इस बात की चिंता में कई रातें जागकर काटी हैं कि मैं कब काम पर लौटूंगा। एक तरफ मेरी इनकम बंद हो गई और दूसरी तरफ कैंसर के इलाज की लागत बहुत ज्यादा है।"

बुरे वक्त में मेड़ीक्लैम ने दी बड़ी राहत

इसी बातचीत में अतुल ने कहा था, "मेड़ीक्लैम के साथ-साथ मेरी जमा-पूंजी ने मुझे कुछ हद तक बचा लिया। वर्ना बेहद मुश्किल हो जाती। मुझे कभी भी निराशा महसूस नहीं हुई, क्योंकि मेरी फैमिली ने कभी मेरे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया कि मैं बीमार हूं।" अतुल अपने पीछे पत्नी सोनिया परचुरे और बेटी सखिल परचुरे को छोड़ गए हैं। 

अतुल परचुरे के चुनिंदा टीवी शो और फ़िल्में

अतुल परचुरे को टीवी पर 'आर के लक्ष्मण की दुनिया', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'द कपिल शर्मा शो' 'भ से भदे', 'जागो मोहन प्यारे' और 'भागो मोहन प्यारे' जैसे टीवी शोज में देखा गया था। वे 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'चोर मचाए शोर', 'जजंतरम ममंतरम', 'यकीन', 'क्योंकि', 'गोलमाल', 'आवारापन', 'पार्टनर', 'बिल्लू बार्बर', 'ऑल द बेस्ट', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'जिंदगी 50-50' जैसी फिल्मों में देखा गया था।

और पढ़ें…

Bigg Boss 18 में बड़ा ट्विस्ट, अचानक शो से बाहर हुए गुणरत्न सदावर्ते

कौन है यह साउथ इंडियन एक्ट्रेस, जिसके प्राइवेट VIDEO ने मचाया भूचाल?

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग