सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का एक नया और धमाका करने वाला प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया कि कौन टाइम गॉड बनेगा और उसे घर का भूत, वर्तमान और भविष्य बदलने का अधिकार मिलेगा। एपिसोड सोमवार रात को आएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। मेकर्स शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े प्रोमो शेयर करते रहते हैं, जिससे पता चलता है कि घर के अंदर किस तरह का तांडव होने वाला है। बता दें कि इस बार शो की थीम टाइम का तांडव है। इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में दिखाया कि कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे खिलाफ वोट कर रहे हैं। आखिर में तय होगा कि टाइम गॉड कौन बनेगा, जिसके पास घर का भूत-वर्तमान और भविष्य बदलने का हक होगा। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शो का न्यू प्रोमो शेयर किया गया है। प्रोमो वीडियो शेयर कर लिखा- कौन बनेगा टाइम गॉड और करेगा अतीत, वर्तमान और भविष्य, जानने का अधिकार हासिल? देखिए #BiggBoss18, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनिवार-रविवार 9.30 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema पर।
क्या है Bigg Boss 18 के न्यू प्रोमो में
सलमान खान के शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें दिखाया कि बिग बॉस कह रहे हैं- जो भी सदस्य आज टाइम गॉड बनेगा उसे वरदान मिलेगा इस घर का पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर को बदलने का। फिर मेंबर्स एक-दूसरे के खिलाफ वोट करते है। ऐलिसा कौशिक, गुणरत्न सदावर्ते के खिलाफ वोट करती है और कहती है- मुझे नहीं लगता गुणरत्न जी टाइम गॉड बनने के लायक है। फिर विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा के खिलाफ ये कहते हुए वोट करते है कि वो सेल्फ ऑफसेट ज्यादा है। इसके बाद अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर के खिलाफ वोट करते हैं। वो कहते हैं- शिल्पा जी कभी टाइम पर ओपिनियन देती नहीं है, जो टाइम पर नहीं बोल सकता वो टाइम गॉड क्या बनेगा। आगे क्या होगा और कौन टाइम गॉड बनेगा, ये जानने के लिए सोमवार रात का एपिसोड देखना पड़ेगा।
Bigg Boss 18 का एक और प्रोमो
Bigg Boss 18 से जुड़ा एक और प्रोमो मेकर्स ने शेयर किया है। इस प्रोमो में चाहत पांडे और रजत दलाल एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। रजत कहते हैं- चाहत का कुछ नहीं हो सकता, एक ही चीज 15 बार बोलती है। रजत की बात सुनकर चाहत भड़क जाती है और कहती है- रजत मुझसे आगे बढ़ो, मेरा टॉपिक छोड़ो। फिर दोनों की बहसबाजी शुरू हो जाती है, तो रजत आपा खो बैठते है और चाहत को धमकी देते है। ये वाला एपिसोड भी रात को देखने मिलेगा।
ये भी पढ़ें…
इस हसीना के लिए आपस में भिड़े थे अनिल कपूर-नाना पाटेकर, अजीब थी वजह
कौन है वो एक्टर जिसे बेटी पापा की जगह बुलाने लगी थी अंकल, फिर जो हुआ वो भयानक था