सार

1993 में संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में पहली पत्नी ऋचा शर्मा से अलग होने और उनसे नाराज होने को लेकर बात की थी। दरअसल, उनकी बेटी त्रिशाला उन्हें पापा की जगह अंकल बुलाने लगी थी। जानें क्या है पूरी कहानी...

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में चौथी शादी कर संजय दत्त (Sanjay Dutt) लाइमलाइट में आए हैं। सात फेरे लेते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हालांकि, संजय ने चौथी शादी पत्नी मान्यता से ही की थी। वैसे, आपको बता दें कि संजय दत्त ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। हालात, ऐसे हो गए थे कि उनकी अपनी बेटी उन्हें पापा की जगह अंकल बुलाने लगी थी। बेटी के मुंह से अंकल सुनकर संजय के होश उड़ गए थे। फिर उन्होंने अपनी पत्नी ऋचा शर्मा (Richa Sharma) को जमकर फटकार लगाई थी।

संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा

संजय दत्त और ऋचा शर्मा की पहली मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान हुई थी, जिसमें वे एक साथ काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने एक-दूसरे पर ज्यादा ध्यान ही नहीं दिया था। हालांकि, संजय को ऋचा पर क्रश था क्योंकि उन्होंने एक मैगजीन में उनकी फोटोज देखी थीं और बाद में वह किसी तरह उनका नंबर लेने में सफल रहे थे। कुछ डेटिंग ऑफर्स को ठुकराने के बाद दोनों में प्यार हो गया। हालांकि, ऋचा के पेरेंट्स को यह रिश्ता मंजूर नहीं थी। फिर न्यूयॉर्क में बसे अपने माता-पिता को समझाने के बाद आखिरकार ऋचा ने संजय ने 1987 में शादी की।

संजय दत्त की पत्नी ऋचा शर्मा को हुआ ब्रेन ट्यूमर

शादी के बाद संजय दत्त-ऋचा शर्मा की लाइफ अच्छी चल रही थी। दोनों के यहां बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम त्रिशाला रखा। इसी बीच एक झटका देने वाली खबर सामने आई। पता चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया है। ऋचा अपना इलाज कराने अमेरिका चली गई और संजय अपने प्रोफेशनल फ्रंट को पूरा करने इंडिया में ही रहे। इसी बीच फिल्म साजन आई और माधुरी दीक्षित के साथ के उनके अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया। इस अफेयर की भनक ऋचा को लगी। इसी खबर से परेशान होकर ऋचा बेटी को लेकर मुंबई आना चाहती थी, लेकिन उनकी मेडिकल कंडिशन काफी खराब हो चुकीं थीं। दूसरी तरफ संजय पर तब अवैध हथियार रखने का आरोप लगा और उन्हें टाडा के तहत जेल भेज दिया गया था। 

संजय दत्त को बेटी डैड की जगह अंकल कहने लगी

1993 में संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में पत्नी ऋचा शर्मा से अलग होने और उनसे नाराज होने के बारे में बात की थी क्योंकि उनकी बेटी त्रिशाला दत्त उन्हें 'डैड' के बजाए 'अंकल' कहने लगी थी। संजय ने बताया था-"मैं बहुत गुस्से में था और मैंने ऋचा से इस बारे में सवाल किया। मैंने उससे पूछा था ​​कि अगर मैं आसपास नहीं हूं तो क्या यह उसका फर्ज नहीं है कि वो मेरे बच्चे के दिमाग में मेरी यादों को जिंदा रखे?" 

ऋचा शर्मा के पेरेंट्स से भी लड़े थे संजय दत्त

इसी इंटरव्यू में संजय दत्त ने ऋचा शर्मा के पेरेंट्स की भी आलोचना की थी। उन्होंने बताया था- "मुझे याद है कि वह अस्पताल में मर रही थी और उसके माता-पिता ने मुझसे पूछा कि त्रिशाला का क्या होगा? मैं समझ नहीं पाया था कि वे क्या चाहते थे। वे त्रिशाला को अपने साथ रखना चाहेंगे। मैंने कहा कि आप ऐसी बात क्यों कर रहे हैं? ऋचा अभी जिंदा है। प्रायोरिटी आपकी बेटी होनी चाहिए"। यह पूछे जाने पर कि क्या वह बेटी त्रिशाला की कस्टडी के लिए लड़ना चाहते हैं तो संजय ने कहा था- "कितना लड़ना होगा? मैं थक गया हूं। मैं अभी अपनी बेटी की कस्टडी नहीं चाहता हूं। लेकिन कुछ भी हो मैं लिबर्टी चाहता हूं। मैं जब भी चाहू उससे मिल सकता हूं"।

बेटी को इंडिया लाना चाहते थे संजय दत्त

संजय दत्त ने इंटरव्यू में खुलासा किया था- "मुझे अहसास होता था कि जब वह बड़ी होगी, तो वह अपनी मां से पूछेगी मेरे पापा कहां हैं?। त्रिशाला मेरे परिवार में से किसी को नहीं जानती थी और मैं उसे भारत लाना चाहता हैं ताकि वह अपने पिता के परिवार के बारे में जान सके"। ऋचा की मौत के बाद त्रिशाला अपने नाना-नानी के पास रही। संजय उससे मिलने जाते रहते थे। उस वक्त यह भी खबर आई थी कि बाप-बेटी में रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं हैं। हालांकि, आज की बात करें तो संजय-त्रिशाला में काफी अच्छे रिलेशन है। संजय अपनी बेटी के बहुत करीब हैं और उससे मिलने अक्सर विदेश जाया करते हैं।

ये भी पढ़ें…

18 बार दूल्हा बना और बिगड़ गई हालत, TV एक्टर बोला- जान निकल गई मेरी

क्या है Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स की Real Age, कौन है सबसे छोटा?