Do Patti Trailer: 2 बहनों के सस्पेंस ने घुमाया काजोल का दिमाग, OTT पर होगा धमाका

Published : Oct 14, 2024, 02:26 PM ISTUpdated : Oct 14, 2024, 02:50 PM IST
film do patti trailer out

सार

काजोल और कृति सेनन की सस्पेंस-थ्रिलर से भरी फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। फिल्म में कृति डबल रोल प्ले कर रही है। फिल्म दो पत्ती 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. काजोल (Kajol)-कृति सेनन (Kriti Sanon) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) की फिल्म दो पत्ती (Do Patti) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। 2.35 मिनट के ट्रेलर ने दिमाग को पूरी तरह से घुमा कर रख दिया है। फिल्म का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया और इसकी कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी हैं। क्राइम थ्रिलर जोन वाली इस फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइज यह कि कृति डबल रोल प्ले कर रही हैं। वहीं, काजोल इसमें पुलिस का किरदार निभा रही है। बता दें कि फिल्म 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

 

क्या है फिल्म दो पत्ती के ट्रेलर में

शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित फिल्म दो पत्ती का 2.35 मिनट का ट्रेलर क्राइम-सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। इसमें काजोल ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। कृति सेनन डबल रोल यानी जुड़वा बहनों के रोल में हैं। शहीर शेख फिल्म में कृति के अपोजिट हैं। ट्रेलर की शुरुआत इनवेस्टिगेशन रूम से होती है, जहां पुलिस इंस्पेक्टर विद्या ज्योति (काजोल), ध्रुव सूद (शहीर शेख) से पूछताछ करती नजर आ रही है। वह मर्डर के बारे जानना चाहती है और पूछती है उस दिन क्या हुआ था। वहीं, दूसरी ओर सौम्या (कृति सेनन) की रोमांटिक लव स्टोरी भी दिखाई गई। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सौम्या की जुड़वा बहन सामने आती है। वो सौम्या-ध्रुव की रोमांटिक और शादीशुदा जिंदगी में हलचल मचा देती है और चीजें तेजी से बिगड़ने लगती है। इसी बीच मर्डर होता है, जिसपर सस्पेंस है। काजोल उलझी हुई मर्डर मिस्ट्री को कैसा सुलझाती है, क्या वो असली कातिल तक पहुंच पाती है.. इन सवालों के जवाब फिल्म रिलीज पर ही मिलेंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म दो पत्ती

काजोल, कृति सैनन और शाहीर शेख की फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसे कनिका ढिल्लों की कथा पिक्चर्स और कृति सेनन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का ट्रेलर कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर का वीडियो शेयर कर लिखा- एक प्रोड्यूसर के रूप में मेरी पहली फिल्म, डबल रोल के साथ मेरी पहली फिल्म.. मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक..इस तितली की कथा है बहुत खास है। ट्विस्ट, टर्न, राइवरी, प्यार, चोट और एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट.. आप सभी के फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता.. फिलहाल ट्रेलर कैसा लगा??

ये भी पढ़ें…

इस हसीना के लिए आपस में भिड़े थे अनिल कपूर-नाना पाटेकर, अजीब थी वजह

कौन है वो एक्टर जिसे बेटी पापा की जगह बुलाने लगी थी अंकल, फिर जो हुआ वो भयानक था

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?