कौन है ये TV एक्ट्रेस जो इस वजह से बन गई थी हड्डियों का ढांचा, खौफनाक है सच

Published : Oct 15, 2024, 09:37 AM IST
snehal rai loss four months son

सार

टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय ने अपने 4 महीने के बेटे को खोने का दर्दनाक अनुभव साझा किया। इस घटना ने उन्हें गहरे डिप्रेशन में धकेल दिया था, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ गया। एक अनाथ बच्चे ने उन्हें फिर से जीने की प्रेरणा दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल इश्क का रंग सफेद में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्नेहल राय (Snehal Rai) की रियल लाइफ कहानी काफी खौफनाक है। उन्होंने असल जिंदगी में जो सहा वो काफी दिल दहलाने वाला है। सालभर पहले स्नेहल एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे किए थे। इसमें उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने अपने 4 महीने के बेटे को खो दिया और इसके बाद वे अपनी सुध बुध खो बैठीं थीं। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि वे हड्डियों का ढांचा बन गई थी। आइए, जानते हैं स्नेहल की जिंदगी से जुड़ी कहानी...

जानीमानी टीवी एक्ट्रेस हैं स्नेहल राय

स्नेहल राय पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई फेमस शो में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। सालभर पहले स्नेहल एक इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए थे। स्नेहल ने बताया था कि उन्होंने खुद से 21 साल बड़े पॉलिटिशियन माधवेंद्र राय से शादी की थी। मगर शादी के बाद उनके साथ जो हुआ वो काफी चौंकाने वाला रहा। एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी के कुछ महीने बाद ही वे मां बन गई थीं। उन्होंने अपने बेटे का नाम रुद्र रखा था। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उनका बेटा जब 4 महीने का था तब उसकी एक बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। वे बेटे को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाई थी।

डिप्रेशन में चली गई थी स्नेहल राय

स्नेहल राय ने अपना दर्द बयां करते हुए इंटरव्यू में बताया था- "बच्चे खोने का दर्द एक मां से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है। मैं डिप्रेशन में चली गई थी, एक हफ्ते तक मैंने खुद को कमरे में बंद लिया था। खाना-पीना सब छूट गया था। ऐसा लग रहा था कि जिंदगी खत्म हो गई है। मेरा वजन बहुत कम हो गया था और मेरी बॉडी कंकाल की तरह दिखने लगी थी। मुझे देखकर घरवाले भी बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे। इसी बीच मेरी एक फ्रेंड मुझसे मिलने आई। वो जबरदस्ती मुझे घूमाने ले गई। एक बार वो मुझे मरीन ड्राइव लेकर गई और उसने मुझसे कहा कि जितना रोना है यहां रो लो। एक बार वो मुझे अनाथालय ले गई। वहां एक बच्चे ने मुझे आई कहकर बुलाया। उस बच्चे के मुंह से आई सुनकर मेरा दिल खुशी से भर गया और इसी बच्चे ने मुझे दोबारा जीना की वजह दी"।

स्नेहल राय की लव स्टोरी

स्नेहल राय की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। उन्हें खुद से 21 साल बड़े शख्स से प्यार हुआ। उन्होंने बताया था कि माधवेंद्र राय एक राजनेता है। दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। जल्दी ही दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर एक्सचेंज किए और दोस्ती हो गई। फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया और आखिरकार दोनों में शादी का फैसला किया। स्नेहल ने बताया था कि उनके ससुराल वाले बहुत अच्छे है और उनका ख्याल रखते हैं। वहीं, 21 साल बड़े पति को लेकर स्नेहल ने कहा था इस बारे में दोनों में से किसी ने भी कभी कोई बात नहीं की। लोग क्या कहते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता।

स्नेहल राय का वर्कफ्रंट

स्नेहल राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने इश्क का रंग सफेद के अलावा इच्छाप्यारी नागिन, परफेक्ट पति, जन्मों का बंधन, , विश जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया है। फिलहाल वे किसी शो में नजर नहीं आ रहीं हैं और फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

ये भी पढ़ें...

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन का तलाक कन्फर्म! इस तरह किए जा रहे दावे

क्यों बदला 10 STAR ने अपना नाम, सलमान खान का Real Name जान होंगे शॉक्ड

 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप