टीवी शो उड़ने की आशा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गहनों की अदला-बदली हो गई है, जिसकी वजह से शो में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
26
अब शो में दिखाया जाएगा कि तेजस सबसे बात करता है और गहने की सच्चाई छिपाने की कोशिश करता है, क्योंकि उसने ही उन कीमती गहने चुराया है। वहीं सयाली को शक होता है और फिर आखिरी तक उसे समज आ जाता है कि गहने किसने चुराए हैं।
36
इसके बाद तेजस और रेणुका आपस में बात करेंगे, तभी सचिन वहां पहुंच जाएगा। ऐसे में वो दोनों सफाई देने लगेंगे। हालांकि, वो सचिन के सवालों को सुन घबरा जाएंगे।
इसी दौरान सचिन और सायली सीधे तेजस से गहनों के बारे में पूछेंगे, लेकिन वो दोनों कहेंगे कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। इसके बाद वो दोनों सयाली की मां पर चोरी का आरोप लगा देंगे।
56
वहीं यह सब सुनकर सयाली की मां हैरान रह जाएंगी। इस दौरान वहां पर परेश आएगा और बिना किसी की सुने तेजस को मारने लगेगा। वहीं परेश गुस्स में रेणुका पर भी हाथ उठाने वाला होगा, लेकिन सचिन ऐसा नहीं होने देगा।
66
यह सब देखकर रेणुका फूट-फूटकर रोने लगेगी। इसके बाद रेणुका बताएगी कि तेजस को पैसे की जरूरत थी। इस वजह से उसने ऐसा किया। हालांकि, परेश उसे साफ समझा देगा कि वो अब तेजस की इन गलतियों को माफ नहीं करेगा।